गुजरात के मेहसाणा जिले में स्थित गणपत यूनिवर्सिटी में मचा हड़कंप शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल, बीते दिनों यूनिवर्सिटी के कुछ मुस्लिम छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर के अन्दर खुले में नमाज पढ़ी। सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो वायरल होने के बाद हिन्दू सगठनों ने जमकर हंगामा किया और अपना विरोध दर्ज कराया। अब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने नमाज पढने वाले छात्रों को लेकर नई जानकारी दी है।
बुधवार को यूनिवर्सिटी ने एक बयान जारी किया। यूनिवर्सिटी ने स्पष्ट किया कि वीडियो में दिख रहे छात्र नए हैं और संभवतः उन्हें संस्थान के नियमों की जानकारी नहीं है।
सप्ताह के शुरू में वीडियो सामने आने के बाद विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ, राम धुन का जाप और विश्वविद्यालय के गेट के बाहर गौमूत्र छिड़ककर विरोध प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें: RG Kar Case:सीबीआई जांच में हुआ बड़ा खुलासा, कोलकाता पुलिस पर गिरी गाज, अदालत ने दिए सख्त निर्देश
बजरंग दल के प्रवक्ता भीकेश भट्ट का बयान भी सामने आया। उन्होंने कहा कि कॉलेज में हुई घटना का वीडियो सामने आने के बाद बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, हिंदू संगठनों ने यूनिवर्सिटी से आश्वासन माँगा कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी। भीकेश भट्ट ने आगे बताया कि हमने यूनिवर्सिटी की ओर से यह वादा किया है कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine