भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का साथ छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में वापसी करने के एक दिन बाद ही मुकुल रॉय को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा तोहफा दिया है। बताया जा रहा है कि उन्हें अहम सांगठनिक जिम्मेवारी देने के साथ-साथ जेड प्लस सुरक्षा भी दी जाएगी। मुकुल को तृणमूल का उपाध्यक्ष बनाया जाना तय माना जा रहा है। उधर, मुकुल रॉय ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर उन्हें मिली केंद्रीय सुरक्षा वापस ले लेने की मांग की है। हालांकि अभी गृहमंत्रालय की ओर से कोई जवाब नहीं आया है।
मुकुल रॉय और उनके बेटे का बढ़ा कद
मिली जानकारी के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस में दोबारा वापस आने पर मुकुल रॉय का कद तो बढ़ा ही है। साथ ही उनके बेटे को भी लम्बी छलांग लगाने का मौका मिला है। दरअसल, ममता सरकार की ओर से उनके बेटे सुभ्रांशु रॉय को वाई प्लस सुरक्षा दी जाएगी। मुकुल और उनके बेटे करीब चार साल भाजपा में रहने के बाद शुक्रवार को ममता बनर्जी की उपस्थिति में वापस तृणमूल में लौट गए।
शनिवार को पार्टी सूत्रों ने बताया कि मुकुल को 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान ममता बनर्जी को राष्ट्रीय राजनीति में अहम भूमिका निभाने के लिए रणनीति बनाने की जिम्मेवारी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: पवार के ऐलान ने बदला सियासी समीकरण, बिखरता नजर आ रहा महाविकास आघाड़ी
मुकुल भले ही राजनीतिक तौर पर जमीनी पकड़ नहीं रखते लेकिन अचूक रणनीतिकार माने जाते हैं और उनकी योजना बहुत कम विफल होती है। 1998 में तृणमूल कांग्रेस की स्थापना के बाद से लेकर दो दशक तक वह ममता बनर्जी के राइट हैंड थे और पार्टी में ममता बनर्जी के बाद दूसरे सबसे बड़े ताकतवर नेता थे। माना जा रहा है कि एक बार फिर वह अपनी पुरानी भूमिका में लौटेंगे।