उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें एक मां की डांट ने छात्रा की जान ले ली। दरअसल, यहां एक 17 साल की छात्रा को अपनी मां की डांट इस कदर बुरी लग गई कि उसने घर में रखे अवैध तमंचे से खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि यह लड़की कक्षा 12 की छात्रा थी।
मां की डांट की वजह से बेटी ने उठाया कदम
यह घटना मुरादाबाद के मुंढापांडे थाना क्षेत्र की है। यहां रहने प्रेमपाल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बेटी को मां ने किसी बात को लेकर डांट दिया था जिसके बाद तमंचे से खुद को गोली मार ली। इसके बाद उसे आनन-फानन एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम के बाद कार्रवाई की जाएगी।
मृतक छात्रा के पिता ने बताया कि घटना के समय वो घर पर नहीं थे। उन्हें फोन आया था कि किसी बात पर मां ने डांट दिया था जिसके बाद तमंचे से बेटी ने गोली मार ली है। पिता ने बताया कि बिना लाइसेंस वाला देहाती तमंचा है। मुझे 1 बजे घर वालों ने कॉल करके मामले की जानकारी दी थी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। वहीं, मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर अर्जुन त्यागी ने बताया कि मृतक लड़की 12वीं की छात्रा थी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : अंधेरे में डूब गया पूरा पाकिस्तान, भारत पर लग रहे बड़े आरोप
वहीं, मुरादाबाद एसपी सिटी अमित आनंद का कहना है कि एक लड़की का अपनी माता से विवाद हो गया था जिससे गुस्सा होकर उसने अपने घर में रखे तमंचे से अपने आप को गोली मार ली। इसके परिजन इसको हॉस्पिटल ले गए थे जहां उपचार के बाद उसकी मृत्यु हो गई है। इसमें पीएम की कार्रवाई और अन्य विधिक कार्रवाई पूर्ण की जा रही है।