अंधेरे में डूब गया पूरा पाकिस्तान, भारत पर लग रहे बड़े आरोप

लगातार आर्थिक मुसीबतों का सामना कर रहे पाकिस्तान को बीती रात अंधेरे में बितानी पड़ी है। दरअसल, बीती रात अचानक पूरे पाकिस्तान की बिजली गुल गई, जिसकी वजह से पडोसी देश को अंधेरे में ही रात बितानी पड़ी। पाकिस्तान के सभी प्रमुख शहर और प्रांत कराची, लाहौर, पेशावर, इस्लामाबाद, मुल्तान और रावलपिंडी पूरी तरह अंधेरे में डूब गए। पाकिस्तान ने इसका कसूरवार भी भारत को ही बताया है।

पाकिस्तान के मंत्री ने भारत पर फोड़ा ठीकरा

दरअसल, बीती रात पाकिस्तान में गई इस बिजली के लिए सत्तारूढ़ इमरान सरकार के मंत्री शेख रसीद ने भारत को जिमीदार बताया है। उनका कहना है कि भारत ने पाकिस्तान की बिजली इसलिए काट दी ताकि वहां हो रहे किसान आंदोलन से दुनिया का ध्यान हटाया जा सके।

पाकिस्तान में बीती रात बिजली के हालात की जानकारी पाकिस्तानी ऊर्जा मंत्रालय के उस ट्वीट से हुआ है जिसमें बताया गया कि पावर ट्रांसमिशन सिस्टम की फ्रीक्वेंसी में अचानक 50 से 0 की गिरावट आने से देशव्यापी ब्लैकआउट हो गया। मंत्रालय के मुताबिक, यह तकनीकी दिक्कत 11.41 बजे के करीब हुई। मंत्रालय ने लोगों से संयम बरतने के लिए कहा है। फिलहाल, क्रमबद्ध तरीके से बिजली की आपूर्ति को फिर से बहाल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: बीजेपी विधायक ने कहा- किसान आंदोलन में रचा जा रहा बर्ड फ्लू फैलाने का षडयंत्र

राजधानी इस्लामाबाद के पूरी तरह अंधेरे में डूब जाने के बाद वहां के डिप्टी कमिश्नर हमजा शफकत ने ट्वीट कर जानकारी दी कि नेशनल ट्रांसमिशन एंड डिस्पैच कंपनी सिस्टम (NTDC) की ट्रिपिंग के कारण ब्लैकआउट हुआ। थोड़ी देर में सबकुछ ठीक हो जाएगा। ट्रिपिंग को सही करने के लिए लोग जुटे हैं।