आजमगढ़ न्यूज़, Azamgarh news, मासूम हत्या UP, Child murder UP, आजमगढ़ बच्चा मौत, Ayana case, आजमगढ़ पुलिस, UP crime news, child death case India, postmortem Azamgarh, murder suspicion UP, खून से सने जूते, bloody shoes child, justice for child, legal action child death, Gangi river burial, बच्चे की हत्या, मासूम बच्चा मौत, Azamgarh crime report, Child protection India

मां को मिले खून से सने जूते, 1 महीने बाद कब्र खोदकर निकाला गया मासूम का शव; जानिए क्या है पूरा मामला 

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चेवार पूरब गांव से एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। करीब एक महीने पहले मृत समझकर गांगी नदी के किनारे दफन किए गए 3 वर्षीय मासूम आयान का शव अब हत्या की आशंका के चलते पोस्टमार्टम के लिए निकाला गया। जिलाधिकारी के आदेश पर बुधवार को भारी पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

खेलते-खेलते मासूम की मौत

घटना 13 दिसंबर 2025 की है। चेवार पूरब गांव निवासी आयान अपने घर के बरामदे में खेल रहा था। उस समय उसकी मां रीबिका खेत में घास लेने गई थी और पिता ट्रेन से इटारसी (मध्य प्रदेश) की यात्रा पर थे। अचानक खबर आई कि आयान की मृत्यु हो गई है। ग्रामीणों और परिजनों का मानना था कि बालक छत से गिर गया और नीचे बंधी भैंस के पैरों तले कुचले जाने से उसकी मौत हो गई। बिना किसी कानूनी कार्रवाई या पोस्टमार्टम के मासूम के शव को गांगी नदी के किनारे दफन कर दिया गया।

खून से सने जूते: हत्या का पहला सुराग

घटना के कुछ दिनों बाद मां रीबिका को घर के पास दूसरी दीवार के बगल में मासूम आयान के खून से सने जूते मिले। इस सुराग ने रीबिका के मन में गहरे संदेह को जन्म दिया। उसे लगा कि उसके बेटे की मौत कोई हादसा नहीं, बल्कि सोची-समझी हत्या हो सकती है।

न्याय की गुहार और प्रशासन की कार्रवाई

रीबिका ने 5 जनवरी 2026 को आजमगढ़ के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार को प्रार्थना पत्र सौंपा और दफन किए गए शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की। जिलाधिकारी के सख्त आदेश के बाद बुधवार को तहसीलदार और क्षेत्राधिकारी लालगंज की देखरेख में गांगी नदी के किनारे खुदाई कराई गई। पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए खुदाई और शव निकालने की वीडियोग्राफी भी कराई गई। शव को कब्जे में लेकर डॉक्टरों के पैनल के पास भेजा गया।

पुलिस का बयान

क्षेत्राधिकारी लालगंज ने बताया, “मृतक बालक के शव को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा और इसकी वीडियोग्राफी भी होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...