पंजाब में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को आपसी कलह का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस हाईकमान इस कलह को ख़त्म करने की कवायद में जुटा हुआ है। इसी क्रम में सोमवार को पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू सहित पंजाब के कांग्रेस विधायकों ने तीन सदस्यों वाली उस समिति से मुलाकात की। जिसे कांग्रेस ने यह कलह ख़त्म करने के लिए बनाया है। इस बैठक के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने जमकर दहाड़ लगाई।
नवजोत सिंह सिद्धू ने बैठक के बाद दिया बयान
बैठक के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि योद्धा वही है जो रण के अंदर जूझे। उन्होंने कहा कि हाईकमान के बुलावे पर आया। पंजाब की आवाज मैं पहुंचाने आया हूं। सबसे बड़ी बात कि जो मेरा स्टैंड था, है और रहेगा। पंजाब लोगों की लोकतांत्रित ताकत जो सरकार को जाती है, टैक्स जो सरकार तक जाती है, वो लोगों तक पहुंचे।
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि सत्य प्रताड़ित हो जाता है, पराजित नहीं होता है। योद्धा वही जो जूझे रण के अंदर। मित्र वही जो समय पर काम आए। पंजाब के सच और हक की आवाज हमने हाईकमान को बुलंद आवाज में बताई है। जीतेगा पंजाब ही।
आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच में जमकर टकराव देखने को मिल रहा है। इस टकराव की वजह से सूबे में कांग्रेस के दोफाड़ होते नजर आ रहे हैं। विधायक परगट सिंह और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुछ अन्य नेताओं ने भी मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।
यह भी पढ़ें: ममता ने मोदी-शाह को बताया लोकतंत्र के लिए खतरा, विपक्षी नेताओं से मांगी बड़ी मदद
हालांकि कांग्रेस हाईकमान इस टकराव को ख़त्म करने की कोशिश में लगा हुआ है। कांग्रेस ने इस कलह को ख़त्म करने के लिए तीन सदस्यों की एक कमिटी बनाई है। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समिति के प्रमुख हैं। कांग्रेस महासचिव और पंजाब प्रभारी हरीश रावत और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जेपी अग्रवाल इस समिति में शामिल हैं। सोमवार को पंजाब के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ और 20 से अधिक विधायकों से मुलाकात कर उनकी राय सुनी।