‘2024 में मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री’..अमित शाह का बड़ा बयान

आज से भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो रही है। इस बैठक से पहले अमित शाह ने कहा कि गुजरात में विधानसभा चुनाव के नतीजे काफी अहम है। यह नतीजे ना सिर्फ गुजरात के लिए बल्कि पूरे देश के लिए भी अहम हैं। गुजरात चुनाव के नतीजों ने बिल्कुल स्पष्ट संदेश दिया है कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर से 2024 में देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। यह कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को एक संदेश है। अमित शाह ने कहा कि गुजरात के लोगों ने भाजपा की मदद करके एक बार फिर से रिकॉर्ड बहुमत से कमल खिलाया है। जो लोग पीएम मोदी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे थे उन्हें गुजरात के लोगों ने जवाब दिया है।

अमित शाह ने गुजरात के नतीजों को बताया अहम

अमित शाह ने कहा कि गुजरात के लोगों ने जातिवाद के जहर को खत्म करने का काम किया है। जो लोग खोखले वादे करके लुभाने की कोशिश कर रहे थे उन्हें गुजरात के लोगों ने थप्पड़ मारा है। जो लोग गुजरात और नरेंद्र मोदी का अपमान कर रहे थे उन्हें लोगों ने जवाब दिया है। यह बिल्कुल ही स्पष्ट संदेश है कि नरेंद्र मोदी कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी, द्वारका से कामाख्या तक निर्विवाद नेता हैं और एक बार फिर से 2024 में वह प्रधानमंत्री बनेंगे।

आगामी चुनावों का बिगुल

प्रधानमंत्री मोदी आज के कार्यक्रम की शुरुआत से पहले दिल्ली में एक रोड शो करेंगे। इस रोड शो के जरिए पीएम मोदी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को स्पष्ट संदेश देने की कोशि करेंगे कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दें, इसके साथ ही अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भी अभी से जुट जाएं। बता दें कि इस साल त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय, कर्नाटक, मिजोरम, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके अलावा जम्मू कश्मीर में भी चुनाव हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सर सैय्यद का हवाला देकर आरिफ मोहम्मद खान ने बताया कैसे पूरे देश के लिए समस्या बन जाएंगे मुसलमान

चार अहम प्रस्ताव हो सकते हैं पास

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी चार बड़े प्रस्ताव पेश कर सकती है। यह प्रस्ताव अर्थव्यवस्था, राजनीति, गरीबों का कल्याण और भारत की जी20 की अध्यक्षता से जुड़े हो सकते हैं। बैटक में पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्र, पार्टी के पदाधिकारी आदि शामिल होंगे। भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के अहम मुद्दों की बात करें तो आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर चर्चा है। इन चुनाव में मोदी सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाना है।