बीते कुछ दिनों से बीजेपी उपाध्यक्ष मुकुल रॉय को लेकर लगाए जा रहे कयासों के बीच गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुकुल रॉय को फोन पर बातचीत की। पीएम मोदी ने मुकुल रॉय को यह फोन उनकी बीमार पत्नी के हालचाल पूछने के लिए किया था। इस बात की जानकारी मुकुल रॉय के बेटे सुभ्रांग्शु ने दी।
मोदी से पहले बनर्जी ने की थी बातचीत
एक न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए सुभ्रांग्शु ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह साढ़े दस बजे फोन पर मेरे पिताजी से बात की और मां का हालचाल पूछा। मुकुल रॉय की पत्नी कृष्ण कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है।
पीएम मोदी से पहले बीते दिन बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी अस्पताल पहुंचकर मुकुल रॉय की पत्नी के हालचाल लिए थे। इसके कुछ ही घंटे बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी अस्पताल की ओर रुख किया और मुकुल रॉय की पत्नी कृष्णा रॉय की सेहत की जानकारी ली।
सुभ्रांग्शु ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित मुकुल रॉय घर में पृथक-वास में हैं और जब बनर्जी कृष्णा रॉय को देखने पहुंचे तो उस समय अस्पताल में उनके बेटे शुभ्रांषु मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट ने बाबा रामदेव पर कसा शिकंजा, DMA को भी दी बड़ी नसीहत
आपको बता दें कि बीते महीने ख़त्म हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली हार के बाद से ही मुकुल रॉय का तृणमूल कांग्रेस में वापसी के कयास लगाए जा रहे थे। बीते दिन अभिषेक बनर्जी द्वारा अस्पताल पहुंचकर उनकी पत्नी के सेहत की सुध लेने के बाद इन कयासों ने एक अलग रफ़्तार पकड़ ली।