मोदी सरकार ने 03 नवंबर को दिवाली के जश्न को और आकर्षक बनाने का ऐलान करते हुए कहा कि वो पेट्रोल और डीजल दोनों ईंधनों पर उत्पाद शुल्क में कमी करेगा, जिससे खुदरा दरों में कमी आएगी। चार नवंबर से पेट्रोल पर पांच रुपए और डीजल पर दस रुपए एक्साइज ड्यूटी कम हो जाएगी।

जानकारी के मुताबिक कच्चे तेल के भावों में भारी इजाफे के चलते दोनों ईंधनों की घरेलू कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। कई शहरों में पेट्रोल पहले ही 100 रुपए और उससे ज्यादा के स्तर को पार कर चुका है, जबकि डीजल भी पीछे नहीं है।
खुद की तस्वीर का WhatsApp Sticker बनाकर देना चाहते हैं दिवाली की शुभकामनाएं, अपनाएं ये तरीका
इस मामले में वित्त मंत्रालय ने दिवाली से एक दिन पहले बुधवार रात्रि एक बयान में कहा कि डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी पेट्रोल की तुलना में डबल होगी। भारतीय अन्नदाताओं ने अपनी कड़ी मेहनत के माध्यम से आर्थिक विकास की गति को जारी रखा है। लॉकडाउन पीरियड के दौरान और डीजल पर उत्पाद शुल्क में बहुत कमी आगामी रबी सीजन के दौरान किसानों के लिए एक प्रोत्साहन के रूप में आएगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine