संसद में बीते सोमवार को शुरू हुए मानसून सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत भी हंगामे के साथ हुई। यह हंगामा इतना जोरदार था कि कुछ ही मिनटों में संसद के दोनों सदनों की कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी। यह हंगामा पेगासस जासूसी मामले की वजह से हुआ। उधर, पेगासस मुद्दे को लेकर विपक्ष द्वारा सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों के बीच में मोदी सरकार के मंत्री ने एक बार फिर अपनी सफाई पेश की है।

मंत्री ने पेगासस मुद्दे को सरकार से बताया अलग
दरअसल, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सरकार और पेगासस मुद्दे के बीच कोई संबंध नहीं है। फिर भी यदि विपक्ष के नेता उचित प्रक्रिया के माध्यम से इस मुद्दे को उठाना चाहते हैं तो इसे उठाने दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष की धारणा पर चिंता व्यक्त की, लोगों का मुद्दा उठाने की बजाए कांग्रेस सोच रही है कि सत्ता और पीएम मोदी उनका अधिकार है। हम 2 साल से महामारी झेल रहे हैं लेकिन कांग्रेस बहुत गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार कर रही है।
बता दें कि पेगासस जासूसी विवाद पर पहले दिन इतना हंगामा हुआ था कि केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव को सफाई देनी पड़ी। अश्विनी वैष्णव ने फोन टैपिंग से जासूसी के आरोप को गलत बताया। अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में कहा कि डेटा का जासूसी से कोई संबंध नहीं है। जो रिपोर्ट पेश की गई है, उसके तथ्य गुमराह करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, कई बड़े दिग्गजों ने छोड़ दिया साथ
उन्होंने कहा कि इस आरोप का कोई आधार नहीं है। इस तरह के आरोप पहले भी लगाए जा चुके हैं। केंद्रीय संचार मंत्री ने कहा कि एनएसओ इस तरह के आरोप को पहले भी खारिज कर चुका है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine