ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (GHMC Election 2020) चुनाव को लेकर AIMIM प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बीते दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हैदराबाद आने की चुनौती क्या दी, पीएम मोदी ने अपना हैदराबाद दौरा निर्धारित कर दिया है। वे 29 नवंबर को हैदराबाद पहुंचेंगे। केवल पीएम मोदी ही नहीं, उनके इस दौरे से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ओवैसी की सरजमीं से ओवैसी को ललकारते नजर आएंगे।
ओवैसी ने पीएम मोदी को दी ये चुनौती
मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 नवंबर को हैदराबाद जाएंगे। हालांकि, उनका यह दौरा किसी चुनावी उद्देश्य से नहीं है, बल्कि वे भारत बायोटेक के लिए यह दौरा कर रहे हैं। हालांकि उनके इस दौरे से पहले बीजेपी के कई दिग्गज हैदराबाद में 1 दिसंबर को होने वाले इस चुनाव में बीजेपी के लिए जनता से वोट की अपील करते नजर आएंगे।
भले ही पीएम मोदी का यह दौरा चुनावी उद्देश्य से प्रेरित न हो, लेकिन उनके इस दौरे के कई मायने निकाले जा रहे हैं। कई राजनीतिक विश्लेषक उनके दौरे को ओवैसी की उस चुनौती की स्वीकृति के रूप में देख रहे हैं। जो ओवैसी ने बीते दिन एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए दिया था। बीते दिन उन्होंने अपने संबोधन में कहा था कि गर पीएम मोदी बीजेपी के जनाधार को मजबूत मानते हैं तो वह उनके संसदीय क्षेत्र हैदराबाद में आकर अपनी पार्टी का चुनाव प्रचार करके देख लें कि बीजेपी कितनी सीटें जीतती है।
ओवैसी की इस चुनौती के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैदराबाद तो आ रहे हैं लेकिन वो किसी चुनावी जनसभा को संबोधित नहीं करेंगें। हालांकि, अमित शाह, जेपी नड्डा और योगी आदित्यनाथ ओवैसी के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश जरूर करेंगे।
यह भी पढ़ें: ओवैसी ने पीएम मोदी को दिखाया आइना, दे डाली चुनौती
तय कार्यक्रम के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार यानी 28 नवंबर को हैदराबाद पहुंचेंगे। वहां वो बीजेपी प्रत्याशियों के लिए रोड शो करेंगे। वहीं जेपी नड्डा आज शुक्रवार (27 नवंबर) को रोड शो करेंगे। वहीं अमित शाह रविवार (29 नवंबर) को चुनाव प्रचार करेंगे। आपको बता दें कि भारत बायोटेक वही भारतीय कंपनी है जो ICMR और NIV के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन बनाने का काम कर रही है।