मुम्बई। डिस्को डांसर के रूप में युवाओं की पसंद रहे मशहूर फिल्मी अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती के खिलाफ मुम्बई के ओशिवारा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जानकारी के मुताबिक उनपर बलात्कार करने और गर्भपात करवोन का आरोप लगा है।

जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने अपनी एफआईआर के जरिये बताया है कि वह और महाअक्षय साल 2015 में रिलेशनशिप में थे। साल 20115 में महाअक्षसय ने पीड़ित को घर बुलाया और उसे साफ्ट ड्रिंक में नशीली दवा दी थी। इसी दौरान महाअक्षय ने पीड़िता की सहमति के बिना उसके साथ शरीरिक संबंध बनाए और बाद में कई बार शादी की बात कही। वहीं महाअक्षय ने शादी का वायदा करके कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद चार साल तक पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाते रहे। एफआईआर के अनुसार जब पीड़िता प्रेग्नेंट हो गई तो महाअक्षय उस पर जबरदस्ती गर्भपात करवाने के लिए दबाव बनाते रहे। जब पीड़िता नहीं मानी तो उसका दवाइयां देकर गर्भपात भी करवा। वहीं पीड़िता का कहना है कि उसे यह नहीं पता था कि उसे दी जा रही दवाइयां गर्भपात की हैं।
इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड के 10 ऐसे रोचक तथ्य, जिससे आप अभी तक हैं अनजान
महाअक्षय और योगिता बाली के खिलाफ धारा 376 (2) (एन) (एक ही महिला से बार-बार बलात्कार करना), 328 (जहर या अन्य माध्यम से उसे चोट पहुंचाना) 417 (धोखाधड़ी), 506 (धमकी देना), 313 (महिला की सहमति के बिना गर्भपात) और धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले को लेकर पीड़िता ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। दिल्ली की एक अदालत के आदेश के बाद यह मामला दर्ज किया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine