इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें संस्करण में दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए खेलते नजर नहीं आएंगे। दरअसल, हरभजन सिंह और सीएसके का साथ यहीं तक सीमित था। फ्रेंचाइजी के साथ उनका करार खत्म हो गया है। इस बात की जानकारी खुद हरभजन सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी है। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बुधवार शाम को जारी होनी है।
सीएसके में होने वाले हैं कई बदलाव
हरभजन सिंह ने चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजमेंट को शुक्रिया कहा है। स्टार स्पिनर ने कहा कि सीएसके के साथ मेरा सफर समाप्त हो गया है। मुझे सीएसके की टीम के साथ बहुत बेहतरीन यादें मिली हैं जो आने वाले सालों में मेरा साथ रहेंगी। सीएसके के मैनेजमेंट ने हमेशा मेरा साथ दिया और मैं उनका शुक्रगुजार रहूंगा।
बता दें कि सीएसके के साथ हरभजन सिंह साल 2018 में जुड़े थे। 2018 में सीएसके की टीम तीसरी बार विजेता बनने में कामयाब हुई थी। हरभजन 2019 में भी सीएसके के लिए खेलते हुए नज़र आए। लेकिन 2020 के सीजन से पहले ही हरभजन सिंह ने निजी कारणों से खुद को आईपीएल से दूर कर लिया था।
आईपीएल में तीन बार की विजेता सीएसके के लिए वर्ष 2020 का सीजन अच्छा नहीं रहा था। पिछले सीजन में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली यह टीम प्ले ऑफ की दौड़ में भी नहीं पहुंच पाई थी। इस तरह के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इस वर्ष धोनी की टीम में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। सुरेश रैना और केदार जाधव की किस्मत का फैसला कप्तान धोनी पर छोड़ दिया गया है।
यह भी पढ़ें : प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, केंद्र ने वापस ली याचिका
हरभजन के अलावा सीएसके की टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका सफर समाप्त होना तय माना जा रहा है। पीयूष चावला और मुरली विजय को सीएसके ने टीम से बाहर करने का फैसला किया है।