शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि गुजरात में ड्रग्स कहां से आ रही है, इसकी गहन जांच जरूरी है। संजय राऊत ने कहा कि यह मुद्दा देश की सुरक्षा से जुड़ा है, इसकी अनदेखी नहीं की जानी चाहिए। इसी तरह अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पूर्ण समर्थन प्राप्त है और वे महाविकास आघाड़ी को बदनाम करने वालों को माकूल जवाब देते रहेंगे। संजय राऊत ने कहा विपक्ष एस.टी. कर्मचारियों को गुमराह कर रहा है। राज्य सरकार एस.टी. कर्मचारियों के संबंध में सकारात्मक है।
संजय राऊत ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि पड़ोसी राज्य गुजरात में 350 किलोग्राम ड्रग्स पकड़ी गई। यह कहां से आई, इसका पता लगाया जाना जरूरी है। संजय राऊत ने कहा कि मुंबई में 1-2 ग्राम ड्रग्स पकड़कर बड़े पैमाने पर पब्लिसिटी की जा रही थी लेकिन अब लगने लगा है कि ड्रग्स पाकिस्तान से गुजरात पहुंच रहा है और वहां से देश में सर्कुलेट हो रहा है। इसलिए इसकी जांच आवश्यक है।
संजय राऊत ने कहा कि इस समय महाराष्ट्र में कीचड़ उछालने की राजनीति चरम पर है। यह लड़ाई कहां से शुरू हुई ,यह सभी जानते हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सहित महाराष्ट्र सरकार ने मंत्री नवाब मलिक को पूरा समर्थन दिया है। यह सब महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी सरकार को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है, लेकिन इससे महाराष्ट्र की बदनामी हो रही है।
टीवी एक्ट्रेस ने पति पर दर्ज कराया रेप का केस, आरोपी ने लॉकडाउन को बनाया था बहाना
संजय राऊत ने कहा कि महाराष्ट्र में विपक्ष एस.टी. कामगारों को उकसाकर उनसे आंदोलन करवा रहा है। जबकि राज्य में उनकी सरकार थी तो तत्कालीन वित्तमंत्री ने साफ कहा था कि एस.टी. महामंडल को राज्य सरकार में शामिल नहीं किया जा सकता है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एस.टी. कर्मचारियों की मांग मंजूर कर ली है और उनकी मांग एसटी महामंडल को राज्य सरकार में विलीन करने के लिए समिति गठित की गई है। इसलिए एसटी कर्मचारियों को विपक्ष की राजनीति का मोहरा न बनते हुए आंदोलन स्थगित कर काम पर लौटना चाहिए।