मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अविरल गंगा व नदियों के संरक्षण के संकल्प को पूरा करने के लिए फिल्म जगत के लोग आगे आ रहे हैं। प्रदेश के कलाकार अपनी फिल्म के जरिए नदियों को संरक्षित करने और उनको स्वच्छ बनाने का संदेश दे रहे हैं। रविवार को लखनऊ स्थित सिनेमा हॉल में नदियों के संरक्षण पर बनी पहली फिल्म ‘एक अंक’ की स्क्रीनिंग हुई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जल संसाधन मंत्री महेंद्र सिंह मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि फिल्में समाज को आइना दिखाने का काम करतीं हैं। योगी सरकार के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए ‘एक अंक’ फिल्म के जरिए दर्शकों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने की ये मुहिम सराहनीय है। ऐसे विषयों पर बनी फिल्में समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देंगी। अगर हमने समय रहते नदियों को नहीं सहेजा तो अपनी और प्रकृति की बर्बादी के लिए हम खुद ही जिम्मेदार होंगे। हम कम से कम अपनी भावी पीढ़ी के सुखद भविष्य के लिए यह काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में फिल्म सिटी निर्माण से प्रदेश में युवाओं को अपने हुनर को निखारने समेत रोजगार के ढेर सारे अवसर मिलेंगें।
‘एक अंक’ में दिखेगा यूपी के कलाकारों का बोलबाला
प्रभात कुमार द्वारा लिखित व निर्देशित फिल्म ‘एक अंक’ में यूपी के कलाकारों का बोलबाला दिखेगा। फिल्म में प्रमुख किरदार निभा रहे अभिनेता यजुवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यूपी अपनी कला व संस्कृति के लिए दुनिया में मशहूर है। यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने युवा कलाकारों को फिल्म सिटी की सौगात देकर उनके सपने अपने प्रदेश में पूरे करने के अवसर दिए हैं। इस फिल्म के जरिए लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: 195 करोड़ रूपए से बदलेगी प्रदेश के एक दर्जन तकनीकी संस्थाऑनों की सूरत
नदियां हमारे जीवन में कितनी महत्वपूर्ण हैं इस विषय को फिल्म में बखूबी दिखाया गया है। निर्माता डॉ नीरू शर्मा और सीपी शर्मा की फिल्म में अभिनेत्री प्रीति शुक्ला, अभिनेता राजेश, ओमकार दास मानिकपुरी दर्शकों को नदियों के संरक्षण का संदेश देते नजर आएंगें। अभिनेत्री प्रीति शुक्ला ने बताया कि जल संरक्षण व स्वच्छता के क्षेत्र में फिल्म ‘एक अंक’ एक अनूठा प्रयोग और एक अलग कोशिश है।