उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल व्यापारी नेता संजय गुप्ता के नेतृत्व में नगर आयुक्त से मिला
लखनऊ। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में राजधानी के विभिन्न बाजारों के व्यापारियों की समस्याओं के समाधान हेतु सात सदस्य प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त अजय द्विवेदी से लालबाग नगर निगम कार्यालय में मिला। संगठन अध्यक्ष संजय गुप्ता ने “व्यापारी हेल्पलाइन” के माध्यम से प्राप्त हुई नगर निगम लखनऊ से संबंधित विभिन्न बाजारों की समस्याओं के निस्तारण के लिए नगर आयुक्त को पत्र सौंपा।

लॉकडाउन के दौरान बादशाह नगर उमराव मॉल के सामने नाला सफाई के दौरान दुकानों के आगे के पत्थर तोड़े गए थे जिसे 6 महीने बीत जाने के बाद भी नगर निगम ने सही नहीं किया। जिससे लोगों के चोटिल होने तथा नाले से उठ रही दुर्गंध के कारण व्यापारियों के स्वास्थ्य खराब होने की समस्या उत्पन्न हो गई है आदर्श व्यापार मंडल ने तोड़े गए पत्थरों की तुरंत मरम्मत कराने की मांग की।
मांग पत्र सौंपा नगर आयुक्त को
लोहिया अस्पताल गोमती नगर के निकट ठेले खोमचे वालों के द्वारा अस्थाई अतिक्रमण और गंदगी रहने की व्यापारियों ने शिकायत की तथा अस्थाई अतिक्रमण हटवाने की मांग की
लालबाग कैपर रोड/ बाल्मीकि मार्ग पर टॉयलेट ना होने के कारण व्यापारियों और ग्राहकों को आ रही समस्या की शिकायत करते हुए लालबाग कैपर रोड/ बाल्मिकी मार्ग पर टॉयलेट बनवाने की मांग की
बादशाह नगर रेलवे स्टेशन के सामने वाले चौराहे पर ट्रैफिक लाइट लगवाने की मांग की
नाजा मार्केट लालबाग के व्यापारियों की पीने वाले पानी, मार्केट की सफाई और पार्किंग की समस्या के समाधान का पत्र दिया
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव : बीजेपी ने जारी किया अपना संकल्प-पत्र, लोगों से किये 11 प्रमुख वादे
प्रतिनिधिमंडल में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, नाजा मार्केट के अध्यक्ष जगजीत सिंह राखड़ा, महामंत्री जीवेश उपाध्याय ,बादशाह नगर के महामंत्री आशीष गुप्ता, लोहिया मार्केट के महामंत्री विक्की सिंह मौजूद थे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine