मन्नू लाल द्विवेदी महाविद्यालय सहार में भाजपा प्रदेश महामंत्री और लोकसभा सांसद सुब्रत पाठक की जनसुनवाई कार्यक्रम में सवर्ण समाज सेवा संस्थान ने प्रदेश अध्यक्ष विकास त्रिपाठी के नेतृत्व में अपना मांग पत्र सौंपा। मांगपत्र में सवर्ण आयोग की स्थापना के लिए कहा।

प्रदेश अध्यक्ष विकास त्रिपाठी ने बताया कि अन्य सभी वर्गों के आयोग हैं जैसे अनुसूचित जाति आयोग, पिछड़ा आयोग आदि, लेकिन हम सवर्णों की चिंता के लिए आयोग नहीं है जबकि 2017 के भाजपा के संकल्प पत्र में सवर्ण आयोग की स्थापना का मुद्दा था।
वीरांगनाओं की धरती पर नहीं होने देंगे धर्मांतरण : अंचल
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अमित भदौरिया, युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष अनुज अग्निहोत्री, कोर कमेटी सदस्य योगेश तिवारी, पंकज तिवारी आदि उपस्थित रहे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine