16वें वित्त आयोग के सदस्यों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से की मुलाकात

 नई दिल्ली: 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया की अगुवाई में आयोग के सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान डॉ. अरविंद पनगढ़िया राष्ट्रपति को 2026-31 के लिए आयोग की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

गौरतलब है कि 16वां वित्त आयोग, जिसका गठन 31 दिसंबर 2023 को हुआ था, 1 अप्रैल 2026 से शुरू होने वाली पांच साल की अवधि के लिए केंद्र और राज्यों के बीच कर राजस्व के बंटवारे की सिफारिश करने के लिए जिम्मेदार है। यह आपदा प्रबंधन, राजकोषीय स्थिरता और स्थानीय शासन को मजबूत करने जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी काम कर रहा है।