ट्रैक्टर रैली हिंसा को लेकर फूटा महबूबा का गुस्सा, मोदी सरकार से कर दी बड़ी मांग

गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों द्वारा निकाली गई ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा ने राजनीतिक गलियारों का माहौल खासा गर्म कर दिया है. इस मामले में लेकर सभी विपक्षी दलों ने केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में इस बार जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती ने भी ट्रैक्टर रैली हिंसा को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

महबूबा मुफ़्ती ने मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

दरअसल, महबूबा मुफ़्ती ने ट्रैक्टर रैली हिंसा के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार बताया है. साथ ही इस हिंसक घटना के पीछे मोदी सरकार की साजिश होने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि दिल्ली हिंसा को अंजाम देने वाले आरोपी बीजेपी से मिले हुए थे.

महबूबा मुफ़्ती ने यह बयान गुरूवार को जम्मू में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए दिया.  उन्होंने कहा कि दिल्ली दंगों में शामिल लोगों की तस्वीरें पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ है.

यह भी पढ़ें: अदालत ने मुख्तार अंसारी को दिया तगड़ा झटका, अब तो करनी ही पड़ेगी वापसी

महबूबा यहीं नहीं रुकी, उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली दंगों में शामिल एक शख्स बीजेपी के सांसद सनी देओल के चुनाव अभियान में शामिल रहा है. पीडीपी अध्यक्ष ने मांग की कि केंद्र सरकार को जल्द से जल्द इन तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लेना चाहिए.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दावा कर रही है कि यह तीनों बिल किसानों के हित में है लेकिन यह बिल बनाने से पहले किसानों को पूछा तक नहीं गया.