उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी सियासी बिगुल फूंक दिया है। इस चुनावी महासंग्राम में जीत हासिल करने के इरादे से इस दलों ने अपनी सियासी चाले चलनी भी शुरू कर दी है। इसी क्रम में सूबे की पूर्व सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) बड़ा कदम बढाते हुए इस चुनाव के लिए अपने पहले प्रत्याशी के नाम की घोषणा भी कर दी है।
बसपा ने रमेश यादव को दिया टिकट
मिली जानकारी के अनुसार, बसपा ने अपने पहले उम्मीदवार के नाम की घोषणा करते हुए कानपुर के बिठूर सीट से रमेश यादव को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। बताया जा रहा है कि बसपा जल्द ही 5 अन्य सीटों पर भी अपने उम्मीदवारों ने नामों की घोषणा कर देगी। बताया जा रहा है कि बसपा इस चुनाव में जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए अपने राजनीतिक कदम बढ़ा रही है। पार्टी में पहले चरण में ब्राह्मण, मुस्लिम, यादव और SC/ST चेहरे सामने आये हैं।
सूत्रों की माने तो, बसपा जल्द जिन सीटों पर उम्मीदवारों ने नामों की घोषणा करने वाली है, उनमें कानपुर देहात की विधानसभा भोगनीपुर से मुस्लिम प्रत्याशी के रूप में जुनैद पहलवान को उतारा जाएगा। बिल्हौर में मनोज दिवाकर को पार्टी अपना प्रत्याशी बना सकती है। इसी तरह घाटमपुर सुरक्षित सीट है, यहां से एक वर्तमान ब्लॉक प्रमुख को पार्टी अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती है। इसके अलावा कानपुर देहात की सिकन्दरा सीट से ब्राह्मण प्रत्याशी लाल जी शुक्ला को मैदान में उतारा जा सकता है। इटावा के भर्थना से कमलेश अंबेडकर को प्रत्याशी बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: ममता की राह पर चलकर बीजेपी नेता ने तृणमूल नेता को दी चुनौती, पहुंचे हाईकोर्ट
चुनावों में बहुजन समाज पार्टी का अपना ही रिकॉर्ड रहा है। पार्टी अपने उम्मीदवार सबसे पहले मैदान में उतारती है। हालांकि इनमें से कुछ को चुनाव के ठीक पहले बदल भी दिया जाता है। बिठूर विधानसभा से बसपा के पुराने विश्वासपात्र रमेश यादव चुनाव लड़ेंगे। रमेश यादव बसपा के 2008 से कार्यकर्ता रहे हैं। इनको मंडल स्तर की कई तरह की पार्टी में जिम्मेदारी भी सौंपी जा चुकी है। रमेश की पत्नी सहित परिवार के सदस्य ग्राम प्रधानी से लेकर जिला पंचायत तक में चुने जा चुके हैं।