दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के बाद अब दिल्ली की बागडोर उनकी मंत्री आतिशी के हाथों में सौंप दी गई है। मंगलवार को विधायक दल की बैठक के दौरान केजरीवाल ने नए मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी के नाम पर मुहर लगा दी है। हालांकि केजरीवाल का इस्तीफा देने का फैसला बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती को नागवार गुजरा है और उन्होंने केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला है।
दरअसल, मायावती ने इसे केजरीवाल की राजनीतिक पैंतरेबाजी बताते हुए कहा कि दिल्लीवासियों ने जो अनगिनत असुविधाएं और समस्याएं झेलीं हैं उसका हिसाब कौन देगा?
बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली के सीएम पद से अब इस्तीफा देना वास्तव में जनहित/जनकल्याण से दूर इनकी चुनावी चाल व राजनीतिक पैंतरेबाजी, किन्तु उनके लम्बे समय तक जेल में रहने के कारण दिल्ली की जनता ने जो अनगिनत असुविधाएं व समस्याएं झेलीं हैं उसका क्या? उसका हिसाब कौन देगा?
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, सत्ता व विपक्ष के बीच राजनीतिक लड़ाई शत्रुता स्तर तक कटू नहीं हो तो बेहतर ताकि उससे देश व जनहित प्रभावित ना हो। बीएसपी की यूपी सरकार को भी ऐसे दिन देखने पड़े जब केंद्र की कांग्रेसी सरकार ने जेवर एयरपोर्ट व गंगा एक्सप्रेस-वे पर भी रोड़े अटकाए और जनहित व विकास को बाधित किया।
बता दें कि मुख्यमंत्री आवास पर विधायक दल की बैठक में आतिशी को दिल्ली का नया सीएम बनाने का ऐलान किया गया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अगले विधानसभा चुनाव होने तक दिल्ली के सीएम पद की जिम्मेदारी आतिशी ही संभालेंगी। सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से ये फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: भारत ने लिया फैसला, बांग्लादेश को वापस देगी 200 एकड़ भूमि
आतिशी कालका जी से विधायक हैं। साल 2020 में वह विधायक बनीं, 2023 में वह मंत्री बनीं और अब 2024 में वह दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine