लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गुरुवार को जमकर निशाना साधा है। बसपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि वह जनता के कर के धन से गरीबों को दिए जा रहे मुफ्त राशन का श्रेय ले रही है।
मायावती ने एक्स पर कहा, देश के लोगों को बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन आदि के अभिशाप से मुक्त करना तो दूर उन्हें रोक पाने में विफलता के कारण गरीबों को थोड़ा राशन देने को भी भाजपा एण्ड कम्पनी के लोग चुनाव में भुनाने पर तुले हैं, जो उचित नहीं क्योंकि यह मेहरबानी नहीं है।
उन्होंने कहा, लोगों को यह थोड़ा मुफ्त राशन भाजपाासरकार का उपकार नहीं, बल्कि लोगों द्वारा सरकार को दिये गये टैक्स का ही धन है। अत: इसके बदले वोट मांगकर गरीबों का मजाक उड़ाना अशोभनीय है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine