कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने लगभग पूरे देश को लॉकडाउन के अँधेरे कुएं में धकेल दिया। जिसकी वजह से देश की अर्थव्यवस्था एक बार फिर चरमरा सी गई है। इसी वजह से देश को महंगाई और बेरोजगारी की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है, देश की इस गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमला कर रहा है। इसी क्रम में इस बार बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने सरकार को आड़े हाथों लिया है।

मायावती ने ट्वीट कर बोला हमला
दरअसल मायावती ने कहा है कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है। गरीबी, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सरकारें इसे लेकर गंभीर नहीं दिख रही हैं। उन्होंने कहा कि, यह स्थिति दुखद है।
मायावती ने ट्वीट करते हुये लिखा कि कोरोना लॉकडाउन और फिर इस महामारी के अति-घातक होने से केवल सामान्य जीवन ही अस्त-व्यस्त व त्रस्त नहीं हुआ है बल्कि देश की पूरी अर्थव्यवस्था भी काफी चरमरा गई है तथा बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी व महंगाई आदि सभी को विचलित कर रही है फिर भी सरकारें उतनी गंभीर नहीं लगती हैं, अति-दुःखद’।
यह भी पढ़ें: एलोपैथी के बाद अब बाबा रामदेव ने ज्योतिष पर बोला हमला, खड़ा किया नया विवाद
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकारें अपने स्वार्थ व द्वेष को त्यागने के लिये भी तैयार नहीं हैं। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि जनता को जानलेवा जंजाल से मुक्ति दिला पाना कैसे संभव है?
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine