यूपी उपचुनाव को लेकर मायावती ने भी कसी कमर, आठ सीटों पर उतारे प्रत्याशी

यूपी उपचुनाव को लेकर मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों में से आठ के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, जहां 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे। बसपा की सूची नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख से एक दिन पहले आई है।

बसपा ने कटेहरी (अंबेडकर नगर) से अमित वर्मा, फूलपुर (प्रयागराज) से जितेंद्र कुमार सिंह, मीरापुर (मुजफ्फरनगर) से शाहनजर और सीसामऊ (कानपुर) से वीरेंद्र कुमार शुक्ला को टिकट दिया है। डॉ. अविनाश कुमार शाक्य को करहल (मैनपुरी), रफतुल्ला को कुंदरकी (मुरादाबाद), परमानंद गर्ग को गाजियाबाद और दीपक तिवारी को मझावां (मिर्जापुर) से मैदान में उतारा गया है।

बसपा पार्टी ने अभी तक खैर (अलीगढ़) से अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।

यूपी उपचुनाव

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव की नौ सीटों के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: मौसी से मिलने पाकिस्तान गया था राशिद, बन गया ISI का जासूस, अदालत ने सुनाई सख्त सजा

इनमें से आठ सीटों पर चुनाव इसलिए जरूरी हो गए थे क्योंकि उनके प्रतिनिधि लोकसभा के लिए चुने गए थे। समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद सीसामऊ सीट खाली हो गई थी। गौरतलब है कि कोर्ट केस के कारण चुनाव आयोग ने मिल्कीपुर (अयोध्या) के लिए उपचुनाव की घोषणा अभी तक नहीं की है।