लखनऊ। रेलवे प्रशासन मऊ-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन (05139) का संचालन नियमित रूप से लखनऊ होकर 19 फरवरी से करेगा। नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से इस स्पेशल ट्रेन को 14 फरवरी को रेल मंत्री पीयूष गोयल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा उतरेटिया-सुल्तानपुर-जफराबाद रेलखंड पर सबवे निर्माण के चलते शनिवार को लखनऊ आने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस और देहरादून-हावड़ा स्पेशल ट्रेन प्रतापगढ़ होकर चलेंगी।
लखनऊ होकर नियमित रूप से 19 से चलेगी मऊ-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जगतोष शुक्ल ने बताया कि लखनऊ के उतरेटिया-सुल्तानपुर-जफराबाद रेलखंड पर सबवे का निर्माण हो रहा है। इसलिए शनिवार को 02238 बेगमपुरा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी के बजाय लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी। जबकि 02370 देहरादून-हावड़ा सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन निर्धारित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी के स्थान पर लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते चलेगी। इसी क्रम में 02237 बेगमपुरा एक्सप्रेस शनिवार को वाराणसी स्टेशन से दोपहर 12:40 बजे चलकर रास्ते में 40 मिनट रोकी जाएगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।
दूसरी ओर रेलमंत्री पीयूष गोयल 14 फरवरी को मऊ-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जबकि यह ट्रेन 19 फरवरी से नियमित रूप से चलेगी। उद्घाटन के दिन 14 फरवरी को 05137 मऊ-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन मऊ से शाम 5:10 बजे चलकर लखनऊ रात 12:15 बजे होकर आनंद विहार सुबह 7:15 बजे पहुंचेगी। वापसी में 05138 आनंद विहार-मऊ स्पेशल ट्रेन 15 फरवरी को सुबह 11 बजे आनंद विहार से चलकर लखनऊ से शाम 6:05 बजे होते हुए मऊ रात 1:15 बजे पहुंचेगी।
नियमित रूप से 19 फरवरी से शुरू होगा मऊ-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का संचालन
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, मऊ-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन (05139) नियमित रूप से 19 फरवरी से चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को मऊ से रात 8:50 बजे चलकर लखनऊ से सुबह 4:20 बजे छूटकर दूसरे दिन सुबह 11:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
वापसी में यह स्पेशल ट्रेन (05140) आनंद विहार से 20 फरवरी से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को शाम 4:45 बजे चलकर लखनऊ से रात 11:20 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 6:20 मऊ पहुंचेगी। यह ट्रेन कानपुर, औरिहार, जौनपुर, सुल्तानपुर, लखनऊ होकर चलेगी। इसमें चार जनरल, सात स्लीपर, छह एसी थर्ड, दो एसी सेंकंड श्रेणी के कोच लगेंगे।
दरअसल,नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन से मऊ के लिए सीधी ट्रेन चलाने की मांग गुजरात कैडर के सीनियर आईएएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद खास रहे एके शर्मा ने की थी। नौकरशाही से रिटायरमेंट के बाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर एमएलसी बने हैं। एके शर्मा का गृह जनपद मऊ है।