ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पंडित श्रीकान्त शर्मा ने शुक्रवार को 32.28 करोड़ रुपये से निर्मित 132 के.वी. विद्युत पारेषण उपकेंद्र कोसीकलां का लोकार्पण और 10 करोड़ रुपये से प्रस्तावित 33/11के.वी. विद्युत वितरण उपकेंद्र का शिलापूजन किया।

उन्होंने कहा कि 1165 करोड़ रुपये से विद्युत वितरण व्यवस्था सुदृढ़ करने से अगले 15 वर्षों के लिए मथुरा ऊर्जा जरूरतों के लिए आत्मनिर्भर बन गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जिस परियोजना का शिलान्यास करती है, रिकॉर्ड समय में तैयार कर उसका लोकार्पण भी करती है।
ऊर्जा मंत्री ने लोकार्पण करते हुए कहा कि इस उपकेंद्र से यूपीएसआईडीसी की औद्योगिक इकाइयों को ट्रिपिंग फ्री बिजली के साथ 25 गांवों को भी बेहतर वोल्टेज मिलेगा। इससे कोसीकलां, कॉमर और कोटवन क्षेत्र को इसका लाभ मिलेगा। इससे 2 लाख आबादी को बेहतर वोल्टेज का लाभ मिलेगा।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली विकास व निवेश की संजीवनी है। पर्याप्त व ट्रिपिंग फ्री बिजली मिलने से औद्योगिक क्षेत्र बड़े निवेश आकर्षित कर रहा है। अमेरिकी कंपनी पेप्सिको के बाद अब स्विट्ज़रलैंड की कंपनी 350 टन का ऑक्सिजन प्लांट भी यहां लगाने जा रही है। इसका लाभ देश व प्रदेश को तो मिलेगा ही रोजगार के नये अवसरों का भी सृजन होगा।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में योगी सरकार में ब्रज में निर्बाध आपूर्ति के लिए 473.59 करोड़ रुपये के ट्रांसमिशन के 6 उपकेंद्र मिले हैं और सातवें (फरह) उपकेंद्र पर काम चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में योगी सरकार में प्रदेश में निर्बाध आपूर्ति के लिए अब तक 12182 करोड़ की लागत से 121 ट्रांसमिशन उपकेंद्रों का उपहार मिला है। राल विद्युत वितरण उपकेंद्र का शिलापूजन करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि एक वर्ष के अंदर यह तैयार हो जाएगा। इससे राल, जुलहेंदी, सुहाना, सिवाल, बढ़ोत्ता, भदाल, नगला नेता, नगला हेमराज, नगला माली को इसका लाभ मिलेगा। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि योगी सरकार में निर्बाध आपूर्ति के लिए 33/11 के.वी. के रिकॉर्ड 673 नये उपकेंद्र बने और 1351 उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि हुई है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अब किसान को ठंड में खेत पर बिजली का इंतज़ार नहीं करना पड़ता। पृथक कृषि फ़ीडर पर सुबह 7 से शाम 5 बजे तक बिजली रहती है। किसानों को 7.55 रुपये की बिजली मात्र 1.25 रुपये में मिल रही है।
मोबाइल वाहन के जरिये टू-वे कम्यूनिकेशन के माध्यम से भी होगी जन समस्याओं की सुनवाई
उन्होंने ब्रजवासियों से अपील की कि एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लें और सस्ती व निर्बाध बिजली के संकल्प में सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने 5 साल में 5 बार बिजली के दाम 60.71 प्रतिशत बढ़ाए, भाजपा सरकार ने पिछले 3 साल से दाम बढ़ाये नहीं, बल्कि पिछली सरकार द्वारा किये गए महंगे बिजली सौदों पर फिर से चर्चा कर सस्ता किया। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सिंचाई के लिए 10 घंटे और गांवों के लिए 18 घंटे बिजली दी जा रही है। सरकार गांवों को भी 24 घंटे बिजली देने की तैयारी में जुटी है। किसानों से 1.25 रुपये प्रति यूनिट ही लिए जा रहे हैं, इसलिए विपक्ष के बहकावे में न आएं
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine