पाकिस्तान में छिपे हुए मुंबई हमलों के आरोपी हाफिज सईद के लाहौर के जौहर टाउन स्थित घर के पास एक जबरदस्त धमाका हुआ है। डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, जौहर टाउन में हुए इस हमले में 12 लोग जख्मी हुए हैं। बचाव अधिकारियों के मुताबिक, ये धमाका टाउन के एहसान मुमताज अस्पताल के ई ब्लॉक के पास हुआ। हमले में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
एंबुलेंस सर्विस के एक प्रवक्ता ने बताया है कि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाके की वजह क्या थी। उन्होंने कहा, अभी तक हम यह निर्धारित नहीं कर पाए हैं कि गैस पाइपलाइन फटने या फिर सिलिंडर की वजह से ये धमाका हुआ है। लेकिन हमने घायल लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया है। हालात को देखते हुए घायलों की संख्या में इजाफा हो सकता है। उन्होंने इस बात को दोहराया कि अभी तक धमाके की वजह स्पष्ट नहीं है। प्रवक्ता ने कहा, अभी हमारे पास धमाके से जुड़ी पुष्ट रिपोर्ट नहीं है।
इलाके की घेराबंदी की गई: लाहौर के डिप्टी कमिश्नर
घटनास्थल पर समा टीवी से बात करते हुए लाहौर के डिप्टी कमिश्नर मुदस्सिर रियाज मलिक ने कहा कि इस धमाके में महिलाओं और बच्चों सहित 12 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि धमाके की वजहें स्पष्ट नहीं हो पाई हैं, लेकिन इसके चलते एक बड़ा गड्ढा बन गया है। मलिक ने कहा कि धमाके की वजहों की जानकारी तभी लग पाएगी, जब इस मामले में जांच की जाएगी। फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। साथ ही आस-पास रहने वाले लोगों से घरों के भीतर रहने को कहा गया है।
पंजाब प्रांत के सीएम ने दिए जांच के आदेश
लाहौर CCPO गुलाम महमूद डोगर ने एक बयान में कहा कि घायलों को जिन्ना अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने कहा, विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को नागरिकों को धमाके वाली जगह से दूर रखने का भी निर्देश दिया ताकि बचाव और राहत प्रयासों में कोई बाधा न आए। इस बीच पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने विस्फोट का संज्ञान लिया है और आईजी को घटना की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें: भारत-तालिबान की मुलाकात के दावे पर मचा तगड़ा सियासी हंगामा, कांग्रेस ने खड़ा कर दिया बवाल
बुजदार ने कहा, विस्फोट के लिए जिम्मेदार लोगों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से घायलों को बेहतर मेडिकल सुविधाएं प्रदान करने के लिए कहा। साथ ही अधिकारियों को जिन्ना अस्पताल में आपातकाल स्थिति लागू करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने अतिरिक्त आईजी सीटीडी को भी घटनास्थल पर पहुंचने के लिए कहा है।