रेलवे प्रशासन मुजफ्फरपुर स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य करने जा रहा है। इसलिए लखनऊ होकर चलने वाली सद्भावना एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनें 09 से 19 मार्च तक विभिन्न तारीखों के बीच निरस्त रहेंगी। इसके अलावा कई ट्रेनों को बदले रूट से भी चलाया जाएगा। इससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार ने शनिवार को बताया कि रेलवे प्रशासन मुजफ्फरपुर स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य करने जा रहा है। इसलिए आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल सद्भावना स्पेशल ट्रेन (04018) 10 से 17 मार्च तक निरस्त रहेगी।
उन्होंने बताया कि 11 से 18 मार्च तक रक्सौल से चलने वाली रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (04017), 11 और 18 मार्च को मुजफ्फरपुर से चलने वाली मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन (05269), 13 एवं 20 मार्च को अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन (05270), 10, 12, 17 और 19 मार्च को रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (04007), 09, 11, 16 एवं 18 मार्च को आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस (04008), 12 व 14 मार्च को आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस (04016), 14 व 16 मार्च को रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस (04015), 11 व 12 मार्च को पोरबंदर-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन (09269), 14 व 15 मार्च को मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस (09269), 13 मार्च को देहरादून-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन (05002), 15 मार्च को मुजफ्फरपुर-देहरादून स्पेशल ट्रेन (05001), 15 व 17 मार्च को अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस (04650), 16 व 18 मार्च को अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस (04674) , 17 व 18 मार्च को जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस (04673), 19 मार्च को जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस (04649) निरस्त रहेंगी।
बदले रूट से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें
रेलवे प्रशासन बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (09038) को 15, 17 व 19 मार्च को बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, छपरा, सीवान, थावे, कप्तानगंज, गोरखपुर के बदले रूट से चलाएगा। 15 से 19 मार्च तक मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन को (02557) हाजीपुर, छपरा, सीवान, थावे, कप्तानगंज, गोरखपुर के रास्ते, 14 से 18 मार्च तक आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन (02558) गोरखपुर, कप्तानगंज, थावे, सीवान, छपरा और हाजीपुर के रास्ते, 16 व 18 मार्च को बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (09040) शाहपुर, पटोरी, हाजीपुर, छपरा, सीवान, थावे, कप्तानगंज व गोरखपुर के बदले रूट से चलाई जाएंगी।
इसी तरह से 15 से 18 मार्च तक नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल ट्रेन (02564) हाजीपुर, शाहपुर, पटोरी व बरौनी के रास्ते, 14 मार्च को एर्णाकुलम-बरौनी स्पेशल ट्रेन (02522) हाजीपुर, शाहपुर, पटोरी, बरौनी के रास्ते, 15 मार्च को बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल ट्रेन (09039) गोरखपुर, कप्तानगंज, थावे, सीवान, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर, पटोरी, बरौनी के रास्ते, 16 व 17 मार्च को बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल ट्रेन (09037) गोरखपुर, कप्तानगंज, थावे, सीवान, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर, पटोरी व बरौनी के रास्ते चलाई जाएंगी।
यह भी पढ़ें: रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ ही ऊर्जा को बनाये रखने में भी सहायक है कटहल
रास्ते में रोक कर चलाई जाएंगी ये स्पेशल ट्रेनें
रेलवे प्रशासन 16, 17 और 18 मार्च को नई दिल्ली से चलने वाली नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस (02554) को छपरा-मुजफ्फरपुर के मध्य 60 मिनट रोक कर चलाएगा। 08 मार्च को मुजफ्फरपुर-देहरादून स्पेशल ट्रेन (05001) निर्धारित समय से 90 मिनट रोक कर चलाई जाएगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।