हिमाचल प्रदेश में रातों-रात AAP छोड़ बीजेपी में शामिल हुए नेताओं पर मनीष सिसोदिया ने टिप्पणी करते हुए कहा कि रात को 12 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (जेपी नड्डा) और उनके केंद्रीय मंत्री (अनुराग ठाकुर) प्रेस कॉन्फ्रेंस कर AAP पार्टी के ऐसे व्यक्ति को भाजपा में शामिल करते हैं, जिसके ख़िलाफ़ AAP को शिकायतें मिली हुई हैं. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि AAP छोड़ बीजेपी में शामिल हुए नेताओं पर महिलाओं संग गंदी बातें करने का आरोप लगा है.
सिसोदिया ने कहा कि ऐसा आदमी जिसके ख़िलाफ़ हम जांच कराने वाले थे और जिस व्यक्ति को हम पार्टी से निकालने वाले थे, ऐसे व्यक्ति को भाजपा ने गले लगाकर अपनी पार्टी में स्वागत किया है. बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश के AAP(आम आदमी पार्टी) के अध्यक्ष अनूप केसरी, समेत AAP के अन्य नेता सतीश ठाकुर और इकबाल सिंह केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौज़ूदगी में भाजपा में शामिल हुए हैं.
इस श्मशान में जलती चिताओं के सामने क्यों नाचती हैं महिलाएं? जानिए 350 सालों से चल रही प्रथा की वजह
इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वो आम आदमी की पार्टी की बात करते हैं और दूसरी तरफ़ अपने ही कार्यकर्ताओं की अनदेखी करते हैं. जिन लोगों ने पसीना बहाकर पार्टी को खड़ा किया. उन्होंने उन्हें ही अपने रथ पर खड़ा करने का मौका नहीं दिया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. हिमाचल प्रदेश में भाजपा सत्ता में है. कांग्रेस इसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी है और आम आदमी पार्टी भी अपनी उपस्थिति बढ़ाने की कोशिश कर रही है.