पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव की असली जंग सूबे की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और काफी मजबूत नजर आ रही बीजेपी के बीच मानी जा रही है। हालांकि चुनाव से पहले तृणमूल को लगातार जहां कई बड़े झटके लगे हैं। वहीं बीजेपी दिन प्रति दिन मजबूत होती ही नजर आई। इसी क्रम में बीजेपी को अब नई मजबूती मिली है। दरअसल, बहुत जल्द फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी बीजेपी के साथ ही खड़े नजर आएंगे।
बीजेपी में शामिल होंगे मिथुन चक्रवर्ती
बताया जा रहा है कि आगामी 7 मार्च को ब्रिगेड मैदान पर आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महारैली के दौरान मिथुन चक्रवर्ती भी मौजूद रहेंगे। इस महारैली में वह बीजेपी का दामन थामेंगे।
वैसे इस बात का कयास तब से लगाए जा रहे हैं जब बीते 16 फरवरी को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात की थी। हालांकि तब मिथुन चक्रवर्ती ने सभी कयासों पर विराम लगाते हुए कहा था कि उनसे मेरा आध्यात्मिक जुड़ाव है, मेरी उनसे लखनऊ में मुलाकात हुई थी और बाद में मैंने उनसे निवेदन किया था कि वो जब भी मुंबई आएं तो हमारे घर आएं। मिथुन ने कहा कि इस मीटिंग को लेकर अटकलें न लगाएं, वैसा अभी कुछ नहीं है।
आपको बता दें कि बंगाल की धरती से संबंध रखने वाले मिथुन चक्रवर्ती फिल्म अभिनेता के अलावा राजनीतिक स्तर पर भी काम कर चुके हैं। उन्हें तृणमूल कांग्रेस द्वारा राज्यसभा भेजा जा चुका है हालांकि शारदा घोटाले की आंच आने के बाद दो साल तक राज्यसभा सदस्य रहे मिथुन ने इस्तीफा दे दिया था।
बता दें कि बंगाल में 294 सीटों के लिए आठ चरणों में वोटिंग होगी। 27 मार्च को पहले चरण के लिए मतदान होंगे। पहले चरण में 38 सीटों पर वोटिंग होगी। दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल को होगा, इसके तहत 30 सीटों पर लोग वोट डालेंगे। तीसरे चरण की वोटिंग के लिए 6 अप्रैल का दिन तय किया गया है, जहां 31 सीटों पर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
यह भी पढ़ें: भारत को मिल नई ताकत, अब 200 किमी दूर बैठे दुश्मन की भी खैर नहीं…
10 अप्रैल को चौथे चरण में 44 सीटों पर वोटिंग होगी। पांचवें चरण का चुनाव 17 अप्रैल को होगा, जहां 45 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसके अलावा 22 अप्रैल को छठे चरण में 41 सीटों, 26 अप्रैल को सातवें चरण के तहत 36 सीटों तो वहीं आखिरी और आठवें चरण में 35 सीटों पर वोटिंग होगी। नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे।