पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ ममता सरकार और केंद्र सरकार के बीच जारी तकरार बदस्तूर अभी भी जारी है। इस तकरार के दौरान दोनों ही सरकारें एक-दूसरे पर वार करने का कोई भी मौका छोड़ नहीं रहे हैं। इसी क्रम में बीते दिनों बंगाल के मुख्य सचिव रह चुके अलपन बंदोपाध्याय की वजह से ममता सरकार और मोदी सरकार एक-दूसरे के खिलाफ ज्यादा आक्रामक हो गए हैं। इस बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है।
ममता ने पीएम मोदी पर लगाए गंभीर आरोप
दरअसल, ममता बनर्जी ने एक प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तंजिया लहजे में मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, मिस्टर बिजी प्राइम मिनिस्टर और मिस्टर मन की बात पीएम कहकर संबोधित किया। ममता ने कहा कि आप (नरेंद्र मोदी) मुझे खत्म करना चाहते हैं, आप मुझे डराना चाहते हैं लेकिन आप ऐसा कर सकते हैं। हम बताना चाहते हैं कि जो डरता है, वो मरता है। हम डरते नहीं हैं, हम लड़ते हैं और जीतते हैं। हम धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। ये समझ लीजिए कि आपकी कोशिशें कामयाब नहीं होंगी। जब तक जनता मेरे साथ है, आप मुझे खत्म नहीं कर सकते।
ममता बनर्जी ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार संघीय व्यवस्था और ब्यूरोक्रेसी को तबाह कर रही है। मैं देश के विपक्षी नेताओं और विपक्ष के मुख्यमंत्रियों से अपील करती हूं कि इसको लेकर वो बोलें और अपना विरोध दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य के बीच हमेशा से ही एक लक्ष्मण रेखा रही है। अब मोदी सरकार इस रेखा को लांघ रही है।
यह भी पढ़ें: कल प्रियंका गांधी ने लिखा था पत्र, आज बीमार पड़ केंद्रीय शिक्षा मंत्री, हुए एम्स में भर्ती
ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का रवैया किसी लोकतांत्रिक देश के चुने हुए नेता जैसा नहीं है। ये लोग तानाशाहों की तरह व्यवहार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री देश की लोकतांत्रित व्यवस्था के लिए वास्तव में खतरा बन गए हैं। ये फेडरल स्ट्रक्चर खत्म कर रहे हैं।