अभी बीते महीनों हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को मिली जीत में अहम योगदान निभाने वाले पार्टी सांसद अभिषेक बनर्जी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, ममता बनर्जी ने अपने भतीजे अभिषेक को नई जिम्मेदारी सौंपते हुए तृणमूल कांग्रेस का महासचिव नियुक्त किया है। इसके अलावा एक्ट्रेस सायोनी घोष को तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है।

ममता बनर्जी ने बैठक में किया ऐलान
दरअसल, ममता बनर्जी ने शनिवार को पार्टी सदस्यों की एक बैठक बुलाई थी। इसी बैठक के दौरान उन्होंने अभिषेक बनर्जी और सायोनी घोष को दी गई इस नई जिम्मेदारी का ऐलान किया। आपको बता दें कि इसके पहले तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पद पर दिनेश त्रिवेदी विराजमान थे, लेकिन वह पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।
तृणमूल कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पार्टी का “एक व्यक्ति, एक पद” का फार्मूला है।”पार्टी बंगाल के बाहर संगठन का विस्तार करने की योजना बना रही है। अभिषेक बनर्जी अभी पार्टी के युवा विंग के अध्यक्ष थे। उन्होंने युवा विंग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।
यह भी पढ़ें: पुलिस चौकी को आईईडी से उड़ाने की फिराक में थे आतंकी, जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने 213 सीटों पर जीत दर्ज की थी तो बीजेपी को 77 सीटों से संतोष करना पड़ा था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine