दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसानों के आंदोलन को लेकर केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार पूरी तरह से बैकफुट पर आती नजर आ रही है। इस आंदोलन को लेकर विपक्ष भी लागातार हमलावर रुख अख्तियार किये हुए है। इसी क्रम में इस बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। इस मुद्दे पर उन्होंने मोदी सरकार को घेरते हुए एक बड़ी चेतावनी दे डाली है।

ममता बनर्जी ने दी ये धमकी
दरअसल, ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर नए कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया गया तो देश भर में प्रदर्शन होंगे।
ममता बनर्जी लगातार कृषि कानूनों का विरोध कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में दावा किया कि कृषि कानूनों पर किसी भी पार्टी ने बीजेपी का साथ नहीं दिया लेकिन वह अड़ी हुई है।
यह भी पढ़ें: किसान आन्दोलन को लेकर हुई अमित-अमरिंदर की बैठक ख़त्म, मिली ये जानकारी
आपको बता दें कि कृषि कानूनों को लेकर किसानों ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पंजाब, हरियाणा, यूपी, दिल्ली सहित कई राज्यों के किसान दिल्ली बॉर्डर पर एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ आंदोलित नजर आ रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर आन्दोलन कर रहे इन किसानों को शांत कराने के लिए सरकार भी बराबर प्रयत्न कर रही है। इसी क्रम में सरकार और किसानों के बीच गुरूवार को दुसरे दौर की बातचीत चल रही है। हालांकि इस बातचीत का नतीजा अभी सामने नहीं आया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine