तृणमूल कांग्रेस आज अपना घोषणापत्र जारी करने वाली थी, लेकिन आज भी उसका घोषणापत्र जारी करने का कार्यक्रम टल गया है। अब घोषणापत्र जारी करने की अगली तारीख 17 मार्च तय की गई है। इससे पहले 11 मार्च को टीएमसी की तरफ से घोषणापत्र जारी करने की बात कही गई थी, लेकिन सीएम ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले के बाद पार्टी ने इस कार्यक्रम को टाल दिया था। फिर आज की तारीख तय की गई थी। अब आज भी ये टल गया है।
कहा जा रहा है कि कोलकाता में ममता बनर्जी की रैली के चलते आज टीएमसी अपना घोषणा पत्र आज जारी नहीं करेगी। बता दें कि आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी व्हीलचेयर पर बैठकर रोड शो करेंगी। ममता बनर्जी पहली नेता हैं जो व्हीलचेयर पर बैठकर अपना चुनाव प्रचार करेंगी।
पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में एक रैली के दौरान घायल हुईं ममता बनर्जी अस्पताल से छूटने के बाद आज पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम में शमिल होंगी। तृणमूल कांग्रेस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष कोलकाता में व्हीलचेयर पर रैली करेंगी। इसके बाद दोपहर को हाजरा में एक जनसभा को संबोधित करेंगी।
ममता बनर्जी आज से अगले चार दिन तक व्हीलचेयर पर बैठकर ही रैलियां करेंगी। ममता बनर्जी की व्हीलचेयर रैली की शुरुआत नंदीग्राम दिवस के मौके पर आज दोपहर तीन बजे कोलकाता में होगी।
टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए पश्चिम बंगाल के पूर्व वन मंत्री राजीब बनर्जी ने बताया कि बीजेपी आज उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है।
यह भी पढ़ें : इतिहास के पन्नों में आज का दिन है बेहद खास, इस महान वैज्ञानिक का हुआ था जन्म
बता दें कि पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा आज अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। शनिवार शाम भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक हुई। इस बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी गई थी।