फर्जी टीकाकरण मामले पर ममता बनर्जी ने लिया सख्त एक्शन, सुनाया बड़ा आदेश

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में फर्जी तरीके से टीकाकरण कैंप लगाकर 2000 लोगों को निमोनिया का इंजेक्शन लगाने वाले कांड का आखिरकार दो दिनों बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संज्ञान लिया है। इस मामले में गिरफ्तार किए गए फर्जी आईएएस अधिकारी देवांजन देव के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धाराएं लगाने का आदेश मुख्यमंत्री बनर्जी ने पुलिस आयुक्त सोमेन मित्रा को दिया है।

ममता बनर्जी ने पुलिस आयुक्त से की बातचीत

सूत्रों ने बताया है कि मुख्यमंत्री ने सोमेन मित्रा को फोन किया है और इस बारे में पूरी रिपोर्ट ली है। साथ ही इस कांड को लेकर दर्ज किए गए प्राथमिकी में गैर इरादतन हत्या की धारा 304 लगाने का सुझाव भी दिया है। हालांकि इस मामले में कुल 10 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी हैं और कोलकाता पुलिस की खुफिया टीम (डीडी) मामले की जांच कर रही है। उसके खिलाफ दाखिल प्राथमिकी में हत्या की कोशिश की धारा 307 पहले ही लगाई जा चुकी है। अब यह खबर है कि इसमें 304 को भी जोड़ा जाएगा।

सूत्रों ने बताया है कि मुख्यमंत्री ने पुलिस आयुक्त सोमेन मित्रा से बातचीत के समय नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उसने इतना खराब काम किया है कि उसे रास्ते पर खड़ा कराकर 5000 बार उठक बैठक कराना चाहिए। ममता बनर्जी ने मित्रा को स्पष्ट कहा है कि इस मामले में कार्रवाई ऐसी होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई ऐसा करने की हिम्मत ना कर सके। पुलिस आयुक्त ने भी इस मामले में बेहतर जांच और ठोस कार्रवाई का निर्देश जांच अधिकारियों को दिया है।

 कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) आईपीएस मुरलीधर शर्मा ने एक वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बताया कि डीसी डीडी सैकत घोष के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। इधर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले में राज्य के स्वास्थ्य सचिव निगम स्वरूप नारायण को भी विशेष निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें: मादक पदार्थों को लेकर प्रधानमंत्री ने लोगों को किया सचेत, बताया अंधेरी गली का रास्ता

ममता बनर्जी ने उनसे भी फोन पर बात की है और कहा है कि फर्जी टीकाकरण कैंप में वैक्सीन के नाम पर इंजेक्शन लेने वाले लोगों की सेहत की तत्काल जांच की जाए। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक कमेटी का गठन भी कर दिया है। स्वास्थ्य समिति ने ऐसे लोगों की सेहत जांच शुरू कर दी है। पुलिस को आशंका है कि इस मामले में एक बड़ा गिरोह काम कर रहा था जिसमें नगर निगम के निचले स्तर के अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं। देवांजन से लगातार पूछताछ की जा रही है।