पश्चिम बंगाल में कुछ ही महीनों बाद होने वाले विधानसभा चुनाव ने सियासी गलियारों का माहौल खासा गर्म कर रखा है। इस चुनावी महासंग्राम में हिस्सा लेने वाले सभी राजनीतिक दल जनता के बीच में पैठ जमाने के लिए अलग अलग रणनीति बनाते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक दांव सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी चला है। उन्होंने ने बीजेपी के जीत के मन्त्र को कॉपी करते हुए एक बड़ा ऐलान किया है।
ममता बनर्जी ने बिहार की जनता से किया वादा
ममता बनर्जी ने यह ऐलान कोरोना वैक्सीन को लेकर किया है। दरअसल, बीजेपी ने जिस वादे के दम पर बीते अक्टूबर में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराया था। अब वाही वादा ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की जनता से किया है। हम बात कर रहे हैं मुफ्त कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करवाने की।
ममता बनर्जी ने बंगाल की जनता से कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि राज्य सरकार राज्य के सभी जरूरतमंद लोगों को कोरोना वैक्सीन फ्री लगवाएगी। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार इसके लिए व्यवस्था कर रही है। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले ममता सरकार का ये बड़ा ऐलान माना जा रहा है।
आपको बता दें कि ऐसा ही ऐलान बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान किया था। बीजेपी ने बिहार चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र में बिहारवासियों को फ्री कोरोना वैक्सीन का वादा किया था। बीजेपी के इस वादे ने सियासी हलचल भी बढ़ा दी थी। कई राजनीतिक दलों ने बीजेपी के इस वादे पर जमकर हमला बोला था।
यह भी पढ़ें: 44 CRPF जवानों की मौत के जिम्मेदार अजहर पर चला कानूनी चाबुक, हुई बड़ी कार्रवाई
केवल इतना ही नहीं, बीजेपी के इस वादे के खिलाफ कदम उठाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत भी की गई थी। हालांकि चुनाव आयोग ने इस शिकायत को निरस्त करते हुए कहा था कि इस तरह का वादा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है।