Prayagraj plane crash, प्रयागराज विमान हादसा, Air Force training aircraft crash, Indian Air Force microlight aircraft, Prayagraj breaking news, UP news today, Prayagraj news, IAF trainee plane crash, engine failure aircraft, rescue operation Prayagraj, Air Force news India, microlight aircraft crash, Indian Army plane crash, Prayagraj video news, defence news, aviation accident India, training aircraft crash news

प्रयागराज में बड़ा हादसा: शहर के बीच तालाब में क्रैश हुआ सेना का ट्रेनी विमान, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से बुधवार को बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है। भारतीय वायुसेना का एक ट्रेनी माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट उड़ान के दौरान अचानक संतुलन खो बैठा और शहर के बीचोंबीच एक तालाब में जा गिरा। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर फायर ब्रिगेड, पुलिस और रेस्क्यू टीमें पहुंच गई हैं और विमान को तालाब से बाहर निकालने की कोशिश लगातार जारी है।

हवा में चक्कर लगाने के बाद तालाब में गिरा विमान
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एयरफोर्स का यह माइक्रोलाइट विमान काफी देर तक हवा में असामान्य तरीके से घूमता रहा। इसके बाद अचानक इंजन फेल होने के कारण विमान नीचे की ओर आया और तालाब में जा गिरा। हादसा इतना अचानक था कि आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए।

दो क्रू मेंबर सवार, दोनों पूरी तरह सुरक्षित
सेना की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इस ट्रेनी विमान में दो क्रू मेंबर सवार थे। राहत की बात यह रही कि हादसे में दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं। किसी तरह की जनहानि या नागरिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है।

केपी कॉलेज के पीछे हुआ हादसा, इलाके की घेराबंदी
यह दुर्घटना प्रयागराज में केपी कॉलेज के पीछे स्थित इलाके में हुई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन हरकत में आया। तालाब के आसपास के पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। हादसे वाली जगह दलदली है और चारों ओर जलकुंभी फैली हुई है, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं।

तालाब से विमान निकालने का काम जारी
रेस्क्यू टीम तालाब में गिरे विमान को बाहर निकालने में जुटी हुई है। क्रेन और अन्य उपकरणों की मदद से एयरक्राफ्ट को सुरक्षित बाहर लाने की कोशिश की जा रही है। सुरक्षा कारणों से लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

पहले भी हो चुके हैं ट्रेनिंग विमान हादसे
इससे पहले नवंबर में चेन्नई के ताम्बराम के पास चेंगलपट्टू जिले में भारतीय वायुसेना का Pilatus PC-7 ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। उस हादसे में पायलट ने समय रहते इजेक्ट कर लिया था और किसी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था।

जांच के आदेश, तकनीकी कारणों की होगी पड़ताल
प्रयागराज हादसे के बाद भी वायुसेना की ओर से तकनीकी कारणों की जांच की जा सकती है। शुरुआती जानकारी में इंजन फेलियर को हादसे की वजह बताया जा रहा है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही होगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...