महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: मुंबई में आज पीएम मोदी की रैली, लेकिन शामिल नहीं होंगे अजित पवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार को महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे. यहां पर उनकी तीन रैलियां हैं. राज्य की राजधानी मुंबई में भी उनकी सभा है. पीएम की इस रैली में राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी) के प्रमुख अजित पवार शामिल नहीं होंगे. एनसीपी (अजित गुट) की ओर से सिर्फ छगन भुजबल सभा में मौजूद होंगे.

कब और कहां पीएम मोदी की रैली?

अजीत पवार, सुनील तटकरे, प्रफुल्ल पटेल पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के कारण मुंबई में बैठक में शामिल नहीं होंगे. सुनील तटकरे खारघर में होने वाली रैली में मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी की पहली सभा 1 बजे औरंगाबाद में होगी. दूसरी रैली शाम 4 बजे खारघर और तीसरी रैली शाम 6 बजे मुंबई में होगी.

मुंबई की सभी 36 सीट सहित ठाणे, पालघर, नवी मुंबई यानी कि पूरे MMR रीजन को पीएम मोदी की सभा से बीजेपी को फायदा होने की उम्मीद है. MMR रीजन में मेट्रो कोस्टल रोड, अटल सेतु सहित कई प्रोजेक्ट पर अभी भी काम चल रहे हैं. इनका जिक्र पीएम मोदी के स्पीच में हो सकता है.

अजित पवार के गढ़ में पीएम मोदी की रैली नहीं

उधर, अजित पवार के गढ़ बारामती में पीएम मोदी की रैली नहीं होगी. बारामती महाराष्ट्र की राजनीति में सबसे हॉट सीट है.
यहां एक ओर अजित पवार हैं तो दूसरी ओर शरद पवार ने अजित पवार के ही भतीजे युगेन्द्र पवार को टिकट दिया है.

बारामती में लोकसभा चुनाव के दौरान अजित पवार ने शरद पवार की बेटी और बारामती से तत्कालीन सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को चुनावी मैदान में उतारा था. अपनी ही चचेरी बहन के खिलाफ अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतारकर उन्होंने सीधे सीधे शरद पवार से पंगा ले लिया था.

यह भी पढ़ें: इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर भड़के खड़गे, अमित शाह पर किया तगड़ा पलटवार

बारामती में पीएम मोदी की रैली नहीं हो रही है. यहां पर पीएम मोदी की सभा क्यों नहीं हो रही, इसकी वजह अजित पवार ने बताई थी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जैसे कद के नेता छोटे स्थानों पर चुनावी रैलियां नहीं करते, इसलिए वह बारामती में चुनावी जनसभा नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि जब मोदी जैसे नेता प्रचार करते हैं, तो उनकी रैलियां जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाती हैं, तहसीलों में नहीं. अजित ने कहा कि तहसील से लोग रैली में भाग लेने जाते हैं. पुणे में होने वाली रैली पूरे जिले के लिए होगी, जिसमें बारामती भी शामिल है