अयोध्या। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना संक्रमित पाए गए है जिसके कारण गुरुवार को अयोध्या में हड़कंप मच गया है। नृत्य गोपाल दास के संपर्क में आये उनके शिष्यों और साधू संतो को क्वारंटीन कर दिया गया है ।
स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने कहा है कि जिन्हें थोड़ा सा भी संक्रमण का अंदेशा हो या असर दिख रहा हो वे तत्काल सूचना दें ताकि जांच कराई जा सके। पिछले 10 दिनों के भीतर महंत नृत्य गोपाल दास के संपर्क में आए लोगों की सूची बहुत लंबी है।
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन और शिलान्यास समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नृत्य गोपाल दास से आशीर्वाद लेने वालों में शामिल हैं। हालांकि, उन्होंने चेहरे से अपना मास्क नहीं उतारा था। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मास्क पहने हुए थे।
समारोह में पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री, मुख्य सचिव आर के तिवारी, प्रमुख सचिव गृह एके अवस्थी समेत दर्जनों बड़े अफसर और ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय समेत तमाम ट्रस्टी सैकड़ों साधु संत के अलावा राम मंदिर के लिए दान देने आए तमाम विधायक- समाजसेवी आदि शामिल हुए थे। इसके अलावा महंत नृत्यगोपाल दास से मिलने बड़ी संख्या में लोग आते रहते है। स्वास्थ विभाग ने कहा है की जो लोग भी इनके संपर्क में आये है वह सभी लोग अपनी जाँच करा ले ।
महंत नृत्यगोपाल दास कृष्ण जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए 11 अगस्त को मथुरा गए थे।