उत्तर प्रदेश के बंदायू जिले में आंगनवाड़ी सहायिका के साथ गैंगरेप और हत्या करने वाला मुख्य आरोपी महंत सत्य प्रकाश गिरफ्तार किया जा चुका है। अब पुलिस सत्यप्रकाश से पूछताछ करने के जुट गई है। इसी पूछताछ में आरोपी सत्यप्रकाश ने कई ऐसे खुलासे किये हैं, जिसे सुनकर आप चौंक उठेंगे। आरोपी ने इस खुलासे में बताया की उसने महिला की हत्या नहीं की, बल्कि गुस्से में आकर वह सूखे कुएं में कूद गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
महंत ने किया बड़ा खुलासा
आरोपी महंत ने बताया कि उसके दो महिलाओं से प्रेम संबंध को लेकर महिला का उससे झगड़ा हो गया था, जिसके बाद महिला कुएं में कूद गई और उसकी मौत हो गई। महंत ने महिला की हत्या और गैंगरेप की बात से इनकार किया है। इसके अलावा महंत ने उन महिलाओं के नाम का भी खुलासा किया, जिनका आरोपी महंत से प्रेम सम्बन्ध था। अब पुलिस उन महिलाओं से पूछताछ करने की तैयारी में है। हालांकि आरोपी महंत का यह बयान पोस्टमार्टम रिपोर्ट के विपरीत है।
आपको बता दें कि बीते 3 जनवरी को आरोपी ने कथित तौर पर साथियों के साथ मिलकर आंगनवाडी सहायिका से गैंगरेप किया था फिर अमानवीय तरीके से प्रताड़ित करते हुए उनकी हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि रविवार को उघैती इलाके में 50 वर्षीय यह महिला अपने गांव के मंदिर में पूजा करने के लिए गई थी। जिसके बाद महिला का शव संदिग्ध हालात में मिला था। पुलिस ने जब इस मामले की जांच की और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई तो गैंगरेप की पुष्टि हुई।
इस मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला था कि दरिंदों ने महिला के प्राइवेट पार्ट में रॉड डाला था, जिसकी वजह से महिला के अंदरूनी शरीर में काफी चोटें आई। महिला के शरीर घाव के कई निशान मिले हैं। इतना ही नहीं, महिला के शरीर की कई हड्डियां भी टूटी मिली हैं। पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, मुख्य आरोपी की तलाश जारी थी।
यह भी पढ़ें: बंदायू केस: गिरफ्तार हुआ महिला के साथ हैवानियत करने वाला सत्यप्रकाश…
इस मामले में मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। सत्यनारायण की तलाश में पुलिस की चार टीमें लगी हुई थी, जो बरेली, चंदौसी, कासगंज से लेकर उत्तराखंड तक दबिश दे रही थी, लेकिन यह आरोपी गाँव में छिपा रहा। इस बात की भनक पुलिस ने गुरूवार रात लगी, जिसके बाद पुलिस ने रात करीब 11 बजे दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया, साथ ही पुलिस ने उस युवक को भी गिरफ्तार किया, जिसने उसे शरण दे रखी थी।