मध्य प्रदेश सरकार ने विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित The Kashmir File पर बड़ा फैसला किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में फिल्म द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री किया है.

इस बाबत सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया- “द कश्मीर फाइल्स फिल्म 90 के दशक में कश्मीरी हिंदुओं के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और आघात का दिल दहला देने वाली कहानी है. इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना होगा इसलिए हमने इसे मध्य प्रदेश राज्य में कर-मुक्त करने का निर्णय लिया है.”
शत्रुघ्न सिन्हा और बाबुल सुप्रियो पर दांव खेलेंगी ममता बनर्जी, ट्वीट करके दी जानकारी
इस फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल हैं. विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में कश्मीरी हिन्दुओं के नरसंहार एवं पलायन पर बनी यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई है और अनुपम खेर, पल्लवी जोशी एवं मिथुन चक्रवर्ती ने इसमें अभिनय किया है. सीएम चौहान ने इस फिल्म के निर्देशक और निर्माता को फिल्म की सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं भी दी हैं.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine