शनिवार 9 सितम्बर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलेक्ट्रिक डबल देकर बस की शुरुवात की। इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान मे आयोजित इस कार्यक्रम मे सीएम ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा मे यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
सीएम योगी ने डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस मे यात्रा करने वाली महिलाओं के टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट की घोषणा की। साथ ही साथ उन्होंने हर शनिवार सुबह हेरिटेज रूट पर चलने वाली सेवाओं पर महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की भी घोषणा की। उन्होने अपने बयान मे कहा कि यात्रियों को डिजिटल भुगतान पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

बस मे महिलाओं की सुरक्षा के लिए पांच सीसीटीवी कैमरे और एक पैनिक बटन लगाया गया है और इलेक्ट्रॉनिक बस वाहन ट्रैकिंग डिवाइस के माध्यम से इसकी वास्तविक समय की लोकेशन तक पहुँचा जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन यह भी कहा कि – पर्यावरण को ध्यान मे रखते हुये उनकी सरकार आने वाले समय मे प्रदेश के दूसरे मुख्य शहरों मे भी इसी तरह की डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस की शुरुवात करेगी। हिंदुजा ग्रुप इलैक्ट्रिक वाहनों का संयंत्र भी स्थापित किया जा रहा है। जिसका उत्पादन भी शीघ्र शुरू हो जाएगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine