केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के जारी होने के बाद मनीष सिसोदिया अब देश नहीं छोड़ सकते हैं। सीबीआई ने यह नोटिस दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के मामले में अन्य आरोपियों के खिलाफ भी जारी किया है।
उधऱ सिसौदिया ने पलटवार कर कहा कि आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा, ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूँ, बताइए कहाँ आना है? 19 अगस्त को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर रेड की थी और करीब 14 घंटे तक सीबीआई मनीष सिसोदिया के घर में मौजूद थी।
लुक आउट सर्कुलर नोटिस का मतलब होता है कि अगर किसी व्यक्ति के खिलाफ यह नोटिस जारी होता है, तो वह देश नहीं छोड़ सकता है। अगर वह देश छोड़ता है और लुक आउट सर्कुलर नोटिस का उल्लंघन करता है, तो संबंधित जांच एजेंसी उसे हिरासत में ले सकती है। सीबीआई ने दिल्ली सरकार की नई शराब नीति के मामले में मनीष सिसोदिया समेत कुल 15 लोगों को आरोपी बनाया है।
वहीं लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी होने के बाद मनीष सिसोदिया ने इसे पीएम मोदी की नौटंकी करार दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “आपकी सारी रेड फेल हो गयी, कुछ नहीं मिला। एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली। अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूँ। बताइए कहाँ आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?”
सुशील मोदी का लालू यादव को अपनी संपत्ति गिफ्ट करने का ऐलान, राजद सुप्रीमो की मुश्किलें भी बढ़ाईं
बता दें कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज सुबह ही पीएम मोदी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पीएम मोदी कह रहे हैं कि सीबीआई का राजनीतिकरण के लिए उपयोग होता है। इसके लिए केंद्र सरकार को जवाब देना पड़ेगा। पीएम मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, यह तब का वीडियो है। सिसोदिया ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “सीबीआई छापों के बारे में मोदी जी के इस बयान को ज़रूर सुने। अगर नहीं सुना तो आप एक बहुत बड़े सच को जानने से वंचित रह जाएँगे।”