जम्मू-कश्मीर में भारतीय सीमा की रक्षा के लिए तैनात सेना के जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक साजिश को नाकाम कर दिया है। दरअसल, उरी सेक्टर में मंगलवार को सेना ने पाकिस्तान से भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश करने वाले पाकिस्तानी आतंकी को जिन्दा गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एक आतंकी मारा भी गया है। हालांकि, इस दौरान एक आतंकी फरार होने में कामयाब हो गया। सेना द्वारा एलओसी पर जारी अभियान के तहत पकड़े गए इस आतंकी से पूछ्ताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।
सेना के जवानों ने आतंकियों को दिया मुंहतोड़ जवाब
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को उरी सेक्टर में सीमा पर सेना के जवानों और घुसपैठ करने की कोशिश करने वाले आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के दौरान जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया, जबकि एक को जिन्दा गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इस दौरान एक आतंकी फरार होने में कामयाब हो गया। फरार हुआ आतंकी पाक खुफिया विभाग ISI का एजेंट बताया जा रहा है। इस पूरे ऑपरेशन को लेकर सेना आज दोपहर एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ज्यादा जानकारी देगी।
आपको बता दें कि भारतीय सेना को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान के कुछ आतंकी भारतीय सीमा में घुसने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं। इसी सूचना के बाद सेना के जवानों ने उरी क्षेत्र में 4-5 दिन लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी ऑपरेशन के तहत बीते 23 सितंबर को भारतीय जवानों ने तीन आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया था। जबकि इस मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी फरार होने में कामयाब हो गए थे।
इन्ही आतंकियों की तलाश में भारतीय जवानों ने सर्च ऑपरेशन चालू रखा। इसी ऑपरेशन के तहत सेना के जवानों को मंगलवार को कामयाबी मिली है। हालांकि इस दौरान हुई मुठभेड़ में कुछ भारतीय जवानों को भी चोटें आई हैं।
भारतीय सेना के अफसरों द्वारा जानकारी दी गई है कि पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर की शांति बिगाड़ने को लेकर ऐसा किया जा रहा है। पाकिस्तानी सेना लगातार पिछले कुछ वक्त से ऐसी कोशिशों में जुटी है। 23 सितंबर के बाद से ही भारतीय सेना अलग-अलग ऑपरेशन चला रही है और आतंकियों को मार रही है। सेना का कहना है कि आतंकियों के कैंप पिछले कुछ वक्त से भरे हुए थे, लेकिन एक महीने के भीतर अब घुसपैठ बढ़ना स्टार्ट हुई है।
यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने बजा दी चुनावी डुगडुगी, देश के 14 राज्यों में सुनवाई दी गूंज