दिल्ली में शराब नीति घोटाले की आंच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गई है। ताजा खबर यह है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले में पूछताछ के लिए अब अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव को तलब किया है।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाले के सिलसिले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक विभव कुमार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को तलब किया। अधिकारियों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि वह ईडी के समक्ष पेश हुए और धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
ईडी की चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल का नाम
बता दें, इससे पहले मामले में ईडी द्वारा पेश की गई चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल का नाम भी सामने आया है। चार्जशीट के मुताबिक शराब कारोबारी और आबकारी नीति घोटाले के मुख्य आरोपी समीर महेंद्रू ने वीडियो कॉल पर अरविंद केजरीवाल से बात की।
यह भी पढ़ें: पाक एक्ट्रेस सबूरअली ने जावेद अख्तर के बयान पर जाहिर की नाराजगी, साझा किया नोट
मनीष सिसोदिया के खिलाफ प्रदर्शन, इस्तीफे की मांग
इस बीच, दिल्ली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ प्रदर्शन किया। मनीष सिसोदिया का नाम भी शराब नीति घोटाले समेत अलग-अलग मामलों में सामने आया है। इसी को लेकर समय-समय पर मनीष के खिलाफ ईडी और सीबीआई ने जांच की है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine