बिजली विभाग की लापरवाही से लाइनमैन की मौत, परिजनों का हंगामा

वाराणसी। बिजली विभाग की घोर लापरवाही की वजह से खंभे पर चढ़कर खराब हाईटेंशन लाइन को ठीक करते हुए उसमें उतरे करंट से संविदा पर तैनात लाइनमैन मौत हो गयी। घटना की जानकारी पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन देकर शांत कराया है।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के भगवान के लिए राजद नेता ने दिया विवादित बयान, बीजेपी ने दे डाली नसीहत

गांधी चबूतरा शिवपुरवा निवासी रोहित बिंद उर्फ कल्लू (30 वर्ष)  बिजली विभाग में संविदा पर लाइनमैन था। शनिवार को लाइनमैन सिगरा स्टेडियम तिराहे के पास खंभे पर चढ़कर हाइटेंशन लाइन को ठीक कर रहा था। इसी दौरान खंभे पर उतरें करंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी। शव बिजली के तारों में ​लटक गया।

बिजली के तारों में फंसे कर्मचारी के शव को देख जुटे लोगों ने तत्काल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के अफसरों ने शटडाउन लेकर सीढ़ी और रस्सी के सहारे कर्मचारी के शव को नीचे उतरवाया। हादसे की जानकारी पाते परिजन घटनास्थल पर पहुंच गये। घटना से नाराज परिजन व क्षेत्रीय लोगों ने मुआवजे की मांग कर हंगामा शुरू कर दिया। परिवार की मांग है कि मुआवजे के साथ घर के एक सदस्य को नौकरी और दोषियों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। पुलिस ने सभी को समझा.बुझाकर शांत कराया और नियमानुसार कार्रवाई की बात कही है।