झारखंड में कांग्रेस के तीन विधायकों को नोटिस जारी किया गया है. दरअसल झारखंड विधानसभा अध्यक्ष स्पीकर रवीद्र महतो ने कैश कांड मामले में तीनों विधायकों डॉ इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप को नोटिस भेजा है. कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम की अनुशंसा पर तीनों की विधायकी खत्म करने को यह नोटिस भेजा गया है. इन्हें 1 सितंबर तक मेल या अधिवक्ता के मार्फत पक्ष रखने को कहा गया है.
शिकायत पत्र में कहा गया है कि तीनों आरोपी विधायकों ने तीन अन्य विधायकों कुमार जयमंगल, भूषण बाड़ा व शिल्पी नेहा तिर्की को सरकार गिराने के लिए ऑफर दिया था. इसके लिए मंत्री पद और 10-10 करोड़ की पेशकश की गई थी. इन विधायकों ने इसकी लिखित शिकायत की है. उन्होंने कहा कि इस आधार पर डॉ इरफान, नमन विक्सल और राजेश की विधानसभा की सदस्यता खत्म करने की कार्रवाई की जाए.
इधर, निलंबित तीनों विधायकों ने कहा है कि जिस आरोप में नोटिस दिया गया है वह गलत है. उनपर जो आरोप लगाए गए हैं वे भी बेबुनियाद हैं. वे तीनों एक सितंबर को अपना जवाब विधानसभा अध्यक्ष को दे देंगे. दरअसल कांग्रेस पार्टी के तीन विधायक जयमंगल सिंह उर्फ़ अनूप सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की और भूषण बाड़ा ने इससे जुड़ी शिकायत कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम को भेजी थी. उसी के आधार पर आलम ने तीनों विधायकों पर पार्टी विरोधी होने के कारण दल बदल मामला चलाने का आग्रह स्पीकर को किया था.
ओवैसी और तेजस्वी के गढ़ में गरजेंगे शाह, जेपी नड्डा समेत कई BJP नेता आएंगे बिहार
वहीं कैशकांड में फंसे तीनों विधायकों को पार्टी की अनुशासन समिति ने भी दो बार शो कॉज भेजा था. साथ ही उन्हें ससमय मेल या फिर डाक से भी अपना जवाब भेजने का निर्देश दिया था. पार्टी विधायकों न बताया कि उन्होंने अपना जवाब प्रदेश नेतृत्व को भेज दिया है.