उत्तर प्रदेश की पूर्व सत्तारूढ़ मायावती सरकार के शासनकाल में मंत्री रह चुके आरके चौधरी ने एक बार फिर दूसरी पार्टी में छलांग लगाई है। दरअसल, अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आरके चौधरी ने मायावती को तगड़ा झटका देते हुए अखिलेश यादव की साइकिल पर सवार हो गए हैं। दरअसल, शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी की मौजूदगी में उन्होंने लखनऊ सपा मुख्यालय पर पार्टी की सदस्यता ली।
सपा के साथ हो गए आरके चौधरी
बता दें कि आरके चौधरी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सरकार में मंत्री रह चुके हैं। 2017 में सपा में अपनी पार्टी बीएस फोर का विलय कर लिए थे। बाद में आने और चुनाव लड़ने के बाद आरके चौधरी ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी। लेकिन एकबार फिर उन्होंने अपनी पार्टी बदल ली है और सपा के साथ हो लिए हैं। उनके साथ ही दो और बड़े चेहरों ने सपा की सदस्यता ग्रहण की।
यह भी पढ़ें: बुआ-भतीजी मौत के मामले में सामने आई बड़ी सच्चाई, फॉरेंसिक टीम ने शुरू की जांच
सपा के प्रदेश मुख्यालय पर आरके चौधरी के अलावा पूर्व विधायक कालीचरण राजभर और पूर्व आईपीएस गुरबचन लाल ने सपा की सदस्यता ली। सदस्यता ग्रहण करने वालों में अन्य प्रमुख नाम भी शामिल है। माना जा रहा है कि आरके चौधरी समेत सदस्यता लेने वाले तमाम नाम आने वाले विधानसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमायेंगे।