पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने गुरुवार की देर शाम को अल्ताफ के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि कानूनी कार्यवाही में किसी तरह की कोताही नहीं होगी। कांग्रेस अल्ताफ के परिवार का कासगंज से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक कंधे से कंधा मिलाकर साथ देगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के हालात पूरी तरह बिगड़ चुके हैं। कानून-व्यवस्था चरमा गई है। कानून के रक्षक ही भक्षक हो चुके हैं। इसका प्रमाण अल्ताफ की पुलिस अभिरक्षा में मौत है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस उनके साथ है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक ले जाया जाएगा। किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी।
पंजाब और बिहार सहित कई राज्यपालों ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात
उन्होंने कहा है कि फिलहाल मृतक के माता-पिता काफी परेशानी में है। इसलिए अभी केवल उन्हें सांत्वना दी जा रही है। जल्द ही सभी दस्तावेज एकत्रित कर मामला अदालत तक पहुंचाया जाएगा। घटनाक्रम की जानकारी के बाद कई कानूनी बिंदु ऐसे हैं, जिनमें पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह फंसा हुआ है। इनका अदालत में ही खुलासा होगा। अल्ताफ की मौत के मामले की जानकारी पार्टी के हाई कमान तक पहुंच गई है। उनके निर्देश पर ही वे कासगंज अल्ताफ के परिवार से मिलने पहुंचे हैं।