क्या आपके साथ भी ऐसा होता है आप ज्यादा मेहनत तो करते है लेकिन उसके बावजूद आपके पास पैसा नहीं आता है और अगर आ भी जाता है तो टिकता नहीं है। शास्त्रों में भी बताया गया है कुछ ऐसे काम होते है जिन्हें करने से लक्ष्मी जी रूठ जाती है और उस घर में वास नहीं करती है।

पितरौ पितरो देवा गुरुरतिथिजना न संतुष्टा:। मिथ्यावादी स्थाप्यहरश्चालीकसाक्ष्यदाता च॥ यानी जो लोग माता पिता, पितरों देवताओं, गुरुओं और मेहमानों का सम्मान नहीं होता ऐसे लोगों के यहां लक्ष्मी जी नहीं ठहरतीं। इसके अलावा जो लोग झूठ बोलते हैं , किसी के खिलाफ झूठी गवाही देते हैं ऐसे लोगों के घर में भी लक्ष्मी जी निवास नहीं करती हैं। इसी प्रकार यहां हम आपको 5 प्रकार के लोगों के बारे में बता रहे हैं जिनसे लक्ष्मी जी हमेशा नाराज रहती हैं। इसलिए हमें इन प्रकार के कामों से बचना चाहिए। आइये जानते है क्या है वो काम:
1: लक्ष्मी जी ऐसे लोगों के घर में निवास नहीं करते जो पहले पैर में नहीं बल्कि सिर में तेल लगाते हैं। कहा जाता है कि लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए पहले पैरों में तेल लगाना आरंभ करना चाहिए और उसके बाद शरीर में तेल लगाना चाहिए।
2: ऐसा पति-पत्नी जो एक दूसरे से प्यार नहीं करते और किसी दूसरे पर बुरी नजरें डालते हैं ऐसे व्यक्ति के घर भी देवी लक्ष्मी जी कभी नहीं ठहरती।
3: ऐसे लोग जो हमेशा हिंसा में विश्वास रखते हैं और भगवान में बिल्कुल भी आस्था नहीं रखते ऐसे लोगों के घर भी देवी लक्ष्मी नहीं निवास करती हैं।
4: जिस घर की महिला बहुत गुस्सा करने वाली हो और घमंड करती हो वहां भी लक्ष्मी जी नहीं ठहरती।
यह भी पढ़ें: कन्या, कर्क, तुला राशि वाले इन बातों का रखें ध्यान, जाने क्या कहता है आज का राशिफल…
5: जिस घर के लोग एक-दूसरे के प्रति बुरी भावना रखते हों और शाम को सोते हों वहां भी देवी लक्ष्मी निवास नहीं करती हैं। जिस घर के लोग साफ-सुथरे नहीं रहते हों और हमेशा दूसरों के कामों में अडंगा डालते हों या फिर दूसरों की संपत्ति हड़पना चाहते हों ऐसे लोगों से लक्ष्मी जी हमेशा नाराज रहती हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine